प्रभात झा के छोटे पुत्र की शादी,राष्ट्रपति प्रधानमंत्री भी पहुंचे
- 23-Jan-20
- 12074 Views
ग्वालियर / ग्वालियर शहर के तेजी से विकास एवं आम नागरिकों को सस्ते आवास सुलभ उपलब्ध कराने के उददेश्य से संभागीय आयुक्त आशीष सक्सैना की पहल पर प्राधिकरण के लिए विभिन्न आवासीय योजना हेतु नोटिफाइड लगभग 544 हैक्टेयर भूमि को डीनोटीफाइड किया गया है। जिससे अब इन स्थानों पर विकास के लिए किसी भी प्रकार की एनओसी लेने की आवश्यकता नहीं होगी।
संभागीय आयुक्त आशीष सक्सैना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर विकास प्राधिकारण की डीनोटिफाइड की गई योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय योजनाओं के लिए नोटिफाइड की गई भूमि का पूर्ण रुप से उपयोग न होने के कारण उक्त भूमि का विकास नहीं हो पा रहा था जिसके चलते उक्त योजनाओं की लगभग 544.153 हैक्टेयर भूमि को अब डी-नोटिफाइड किया गया है। डीनोटिफाइड की गई भूमि के सर्वे नम्बरवार जानकारी आयुक्त नगर निगम, कलेक्टर ग्वालियर एवं संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश ग्वालियर को प्रेषित की जा चुकी है।
संभागीय आयुक्त सक्सैना ने बताया कि थाटीुपर, गोशपुरा, महलगांव सिटी सेंटर योजना की 112.940 हैक्टेयर भूमि नोटिफाइड की गई जिसमें से 37.924 हैक्टेयर अधिगृहीत की गई। जिसमें से 75.016 हैक्टेयर भूमि उपान्तरित की गई है।
यातायात नगर व्यवसायिक की 87.048 हैक्टेयर भूमि नोटिफाइड की गई जिसमें से 64.863 हैक्टेयर अधिगृहीत की गई। जिसमें से 22.185 हैक्टेयर भूमि उपान्तरित की गई है।
यातायात नगर आवासीय की 64.121 हैक्टेयर भूमि नोटिफाइड की गई जिसमें से 14.743 हैक्टेयर अधिगृहीत की गई। जिसमें से 49.378 हैक्टेयर भूमि उपान्तरित की गई है। महादजी नगर की 84.865 हैक्टेयर भूमि नोटिफाइड की गई जिसमें से 17.097 हैक्टेयर अधिगृहीत की गई। जिसमें से 67.768 हैक्टेयर भूमि उपान्तरित की गई है। शील नगर व्यवसायिक की 118.179 हैक्टेयर भूमि नोटिफाइड की गई जिसमें से 11.694 हैक्टेयर अधिगृहीत की गई। जिसमें से 106.485 हैक्टेयर भूमि उपान्तरित की गई है। आनंद नगर की 89.134 हैक्टेयर भूमि नोटिफाइड की गई जिसमें से 82.989 हैक्टेयर अधिगृहीत की गई। जिसमें से 6.145 हैक्टेयर भूमि उपान्तरित की गई है। विनय नगर स्कीम नम्बर 4 बहोडपुर आवासीय योजना की 41.947 हैक्टेयर भूमि नोटिफाइड की गई, जिसमें से 2.573 हैक्टेयर अधिगृहीत की गई। जिसमें से 39.374 हैक्टेयर भूमि उपान्तरित की गई है। महलगांव मेहरा सिरौल न्यू सिटी सेंटर की 252.805 हैक्टेयर भूमि नोटिफाइड की गई, जिसमें से 53.936 हैक्टेयर अधिगृहीत की गई। जिसमें से 177.802 हैक्टेयर भूमि उपान्तरित की गई है।
समझौता से समाधान से मिल रहे अच्छे परिणाम
संभागीय आयुक्त आशीष सक्सैना ने चर्चा के दौरान बताया कि उनके द्वारा संभाग के सभी जिलों में ग्रामीण स्तर पर राजस्व एवं पुलिस से संबंधित प्रकरणों के निराकरण समाधान के आधार पर निकालने के लिए बीट सिस्टम से सभी विभागों के बीच समन्वय बनाकर समझौता से पुराने प्रकरणों का समाधान कराया जा रहा है जिसमें लगभग 2 हजार 5 सौ प्रकरणों का समाधान कराया जा चुका है। इसके साथ ही हमने संभाग के ऐसे ग्रामों का सर्वे कराया गया हैं जिनमें अभी तक एक भी प्रकरण पंजीबद्व नहीं है। ऐसे लगभग 124 ग्रामों को विवाद रहित ग्राम घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही इन सभी ग्रामों के पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार घर-घर जाकर दिया जाएगा। इसके साथ ही मंगलवार को जनसुनवाई के लिए भी ग्रामीणों की सुविधा के लिए विशेष योजनानुसार कार्य किया जा रहा है।
प्रभात झा के छोटे पुत्र की शादी,राष्ट्रपति प्रधानमंत्री भी पहुंचे
शिक्षकों पर मेहरबान कमलनाथ सरकार .......!
यशोधरा दादी बनी
प्रद्युम्र के लिये टिकट त्यागने वाले सुनील की ताजपोशी कब ..?
प्रोफेसर को दस हजार की रिश्वत लेते ईओडब्ल्यू ने दबोचा
तीन दिन के लिए टोटल लाॅकडाउन बढ़ा, अब 8 अप्रैल रात 12 बजे तक सब बंद
मंत्रीमंडल विस्तार में 2 मंत्री हटेंगे
Breaking: जोरदार धमाके से थर्राया ग्वालियर, लोग घरों से बाहर निकले
क्या कर रहे हैं सिंधी काॅलोनी वाले पंडित जी
भाजपा गोपनीय सर्वे को लेकर चिंतित, दलबदलू 13 सीटों पर कमजोर
ब्रेकिंग अभी: लोकायुक्त ने रिश्वत लेते तहसीलदार के रीडर को दबोचा
लॉक डाउन में महाराज का नया रूप,समर्थकों में जोश भर गया