कंट्रोल
कमाण्ड सेंटर का सीईओ स्मार्ट सिटी ने किया अवलोकन.... संचालित सेवाओ को
और अधिक विस्तार देने के लिये दिये जरुरी दिशा निर्देश
ग्वालियर
– ग्वालियर स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर से संचालित
होने वाली कई सेवाओ की कार्यविधी व प्रगतिरिपोर्ट को जानने के उद्देश्य से
सोमवार को ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर नें कंट्रोल
कमांड सेंटर का निरिक्षण किया औऱ यहाँ से संचालित होने वाली सेवाओ की
कार्य़विधी के बारे में विस्तार से जाना। श्रीमती माथुर नें कंट्रोल कमांड
सेंटर से संचालित सेवाओ में विस्तार करने को लेकर भी कार्यरत कर्मियो को
दिशानिर्देश दिये। निरिक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के अधिकारी और कर्मचारी
मौजूद थे।
कंट्रोल कमाण्ड सेंटर की समीक्षा के दौरान
स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने कहा कि सेंटर का उपयोग अन्य
विभागों के लिये किस प्रकार उपयोगी हो सकता है उस पर भी कार्य किया जाए।
विभिन्न प्रोजेक्टों और योजनाओं के क्रियान्वयन में कंट्रोल कमाण्ड सेंटर
अपनी सार्थक भूमिका निभाए, इस दिशा मे विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा
स्मार्ट सिटी का कंट्रोल कमाण्ड सेंटर ग्वालियर के लिये एक बड़ी सौगात है।
इसका शहर के विकास में अधिकतम उपयोग किया जाए। निरिक्षण के दौरान श्रीमती
माथुर नें कमाण्ड सेंटर के माध्यम से एकत्र किए जा रहे विभिन्न डाटा के
संबंध में जानकारी ली। उन्होंने यह भी जाना कि उपलब्ध हो रही जानकारी का
उपयोग आम जनों की भलाई के लिये किस प्रकार से किया जा रहा है। श्रीमती
माथुर ने कहा कि कंट्रोल कमाण्ड सेंटर का कार्य केवल डाटा एकत्र करना नहीं,
बल्कि उपलब्ध डाटा के माध्यम से किस प्रकार शहर की व्यवस्थाओं को और बेहतर
किया जा सकता है इस पर कार्य करना है। इसके लिये उन्होने ज्यादा से ज्यादा
सेवाओ को कंट्रोल कमांड सेंटर से एकीक्रत करने के लिये भी संबंधित
अधिकारियो को निर्देशित किया। श्रीमती माथुर नें बताया कि आपदा में कंट्रोल
कमांड सेंटर का उपयोग काफी सराहनीय रहा है, और आगे भी किसी भी तरह की आपदा
परिस्थितियो में कंट्रोल कमांड सेंटर अपनी अहम भूमिका निर्वाहन कर सके
इसके लिये सभी को हमेशा तैयार रहना चाहिये। इस अवसर पर श्रीमती माथुर ने
कंट्रोल कमांड सेंटर से संचालित की जा रही सेवाओ जैसे स्वच्छता हेल्पलाइन
सेवा, कोरोना हेल्पलाइन सेवा सहीत अन्य संचालित की जाने वाली सेवायो की
कार्य़विधी के बारे में भी विस्तार से जाना। उन्होने संचालित सेवाओ को औऱ
अधिक विस्तार देने के लिये संबंधित अधिकारी और कर्मचारीयो को जरुरी दिशा
निर्देश दिये।
|