BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

लॉक डाउन में महाराज का नया रूप,समर्थकों में जोश भर गया

04-Jun-20 6168
Sandhyadesh

विनय अग्रवाल
ग्वालियर। कोविड-19 के कहर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का नया रूप देखने को मिला। महाराज यानि सिंधिया जी ने इस दौरान अपने समर्थकों व खास लोगों को लगातार सेवा अभियान चलाने के लिये उत्साहित किया, वहीं सेवा अभियान से जुडे कार्यकर्ताओं से भी मोबाइल पर सीधा संवाद किया। 
उनका फोन जब कार्यकर्ताओं पर आया तो कार्यकर्ताओं को सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि महाराज का फोन है। महाराज ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप हैरान न हों मैं ज्योतिरादित्य बोल रहा हूं, आप कैसे हैं परिवार के लोग कैसे हैं के साथ सबकी कुशलक्षेम पूछी । महाराज के फोन से कार्यकर्ताओं का जोश चौगुना हो गया। वह शहर भर में अपने समर्थकों को बताते हुये घूमे भी कि महाराज ने उनसे बात की। 
वैसे सिंधिया जी लॉक डाउन अवधि में ग्वालियर तो नहीं आये, लेकिन उन्होंने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र विशेष का भी नाम लेकर गरीबों में खाद्यान्न सामग्री व खाना बांटने के लिये नियमित जुट जाने का आव्हान किया। महाराज के फोन से अति उत्साहित कार्यकर्ताओं ने इसके बाद न तो दिन देखा और न रात, बस जुट गये सेवा कार्य में। 
एक कार्यकर्ता सत्येन्द्र शर्मा ने तो लगातार ७१ दिन से भूखों को और प्रवासी लोगों को भोजन बांटने की मुहिम ही चला रखी है। स्वयं महाराज ने उनसे तो बात की , बल्कि उनके साथ सेवा कार्य में लगे अन्य साथियों से बात कर उनकी भी हौसला अफजाई की। 
वैसे महाराज का यह रूप निराला ही है, इससे भाजपा के उन बडे नेताओं को भी कुछ सीख लेना चाहिये जो अपने ही खास कार्यकर्ताओं सहित अंचल के लोगों से दूरियां बनाये हुये हैं। 

Popular Posts