BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

खजुराहो का हर एक मंदिर अपनी ऊर्जा से इस क्षेत्र को कर रहा प्रकाशमान: ब्रह्मा रूपी महाराज

25-May-23 37
Sandhyadesh

जैन मुनि विराग सागर महाराज जी के शिष्य परम पूज्य बाल ब्रह्मचारी ब्रह्मा रूपी महाराज ने अध्यात्म एवं पर्यटन की नगरी खजुराहो के ऐतिहासिक मंदिरों का भ्रमण किया उन्होंने  खजुराहो के एक एक मंदिर को अध्यात्म की दृष्टि से देखा और पत्रकारों के सामने अपने विचारों को रखा उन्होंने कहा कि खजुराहो के मंदिर अपनी ऊर्जा से इस संपूर्ण क्षेत्र को प्रकाशमान कर रहे हैं। खजुराहो का हर एक मंदिर दिव्य और अलौकिक है इन्हें देख कर क्षण मात्र को मनुष्य अपने आप को भूल जाता है और इनकी कलाकृतियों में खो जाता है उन्होंने कहा कि इन मंदिरों में एक ऐसी ऊर्जा का संचार हो रहा है जिससे मनुष्य अपने आत्म बोध को प्राप्त कर सकता है।ध्यान योग इत्यादि क्रियाओं के लिए यह जगह सर्वश्रेष्ठ है। 
जैन मुनि श्री ब्रह्मा रूपी महाराज के द्वारा 2 घंटे तक इन खजुराहो के मंदिरों का भ्रमण किया गया जिसमें उन्होंने देवी जगदंबा मंदिर लक्ष्मण मंदिर विश्वनाथ मंदिर प्रताप ईश्वर मंदिर और कंदारिया महादेव मंदिर के साथ-साथ 64 जोगनी मंदिर का भी भ्रमण किया उनके साथ हर पल साथ रहे पंडित सुधीर शर्मा जो कि मतंगेश्वर सेवा समिति के सदस्य हैं जिनके द्वारा पूर्व में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को भी खजुराहो के मंदिरों का भ्रमण कराया गया था और आज उन्हीं के द्वारा परम पूज्य बाल ब्रह्मचारी ब्रह्म रूपी महाराज को भी मंदिरों का भ्रमण कराया गया। ऐसे में उनके साथ ग्रीनार्मी के संयोजक देवेंद्र चतुर्वेदी जैन मंदिर से राकेश जैन शैलेंद्र जैन हेमंत कारपेंटर महेंद्र अहिरवार लड्डू रैकवार कार्तिक शिवहरे सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

Popular Posts