BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

खुशियों की दास्तां: वीरेन्द्र बोले अब हमें शर्मिंदगी नहीं झेलनी पड़ेगी…

25-May-23 36
Sandhyadesh

ग्वालियर| अवैध कॉलोनियों के निवासियों को तमाम सुविधाओं से वंचित तो रहना ही पढ़ता है, साथ ही उन्हें अच्छी दृष्टि से नहीं देखा जाता। वीरेन्द्र सिंह यादव बताते हैं कि अवैध कॉलोनी में निवास होने की वजह से शासकीय दफ्तरों व बैंकों में कई बार हमें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। पर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब हम सबकी ये परेशानी दूर कर दी है। 
ग्वालियर शहर की न्यू पवनसुत कॉलोनी निवासी वीरेन्द्र सिंह यादव बताते हैं कि अवैध कॉलोनियों के निवासी जब नगर निगम में घर का नक्शा पास कराने और बैंक में होम लोन की आस में पहुँचते तो निराशा हाथ लगती। सिरे से हमारी मांग खारिज कर दी जाती कि आप की कॉलोनी अवैध है, यह काम कदापि नहीं हो सकता। पास में खड़े शहर की विकसित कॉलोनियों के लोग हमें हेय दृष्टि से देखते थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हम सबकी समस्याओं को बड़ी संजीदगी से लिया और अवैध कॉलोनियों को वैध कर हमारी परेशानी चुटकी में हल कर दी। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत 23 मई को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के जरिए प्रदेश भर के शहरों की अवैध कॉलोनियों को नियमितीकरण एवं भवन अनुज्ञा प्रदान करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर ग्वालियर शहर के बाल भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में वीरेन्द्र सिंह यादव भी पहुँचे थे। उन्हें जब पता चला कि उनकी कॉलोनी वैध हो गई है, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने वैध कॉलोनी का प्रमाण-पत्र दिखाकर अपनी खुशियाँ साझा कीं। खुशी से गदगद वीरेन्द्र यादव ने समस्त पवनसुत कॉलोनीवासियों की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर शहर की 400 से अधिक कॉलोनियों को सरकार वैध करने जा रही है। इससे इन कॉलोनियों में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। 

Popular Posts