BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

जन आकांक्षाओं के अनुरूप क्षेत्र के विकास और प्रगति को गति दी जायेगीः डाॅ. सिकरवार

25-May-23 29
Sandhyadesh

ग्वालियर। क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी है और जनता की मांग पर आगे विकास कार्य होते रहेगें। क्षेत्र का विकास, प्रगति व जनता को मूलभूत सुविधायें समय पर मिलती रहे मेरा हमेशा यही प्रयास रहा है और आगे भी रहेगा। यह बात आज 16 ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने वार्ड 57 में रोशनी घर रोड, विजय सतम्भ रोड, सभापति बंगले वाली रोड का डामरीकरण निर्माण के लिये भूमिपूजन कार्यक्रम में कही।
 भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने कहा कि इस डामरीकरण रोड निर्माण से क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान होगा। उन्होने कहा कि क्षेत्रीय जनता की कोई भी समस्या मेरे सामने आयेगी उसे तत्परता से हल करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्य निरंतर चलने वाली एक प्रक्रिया है। हम सब का लक्ष्य क्षेत्र का विकास और प्रगति है। इसी मूल मंत्र के साथ जनसेवा करते हुए विकास कार्यों को गति प्रदान करते रहेगें। क्षेत्रीय नागरिकों ने इस अवसर पर विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार एवं अन्य अतिथियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया और विधायक ने लोगों की अन्य समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए। भूमिपूजन कार्यक्रम में संगठन मंत्री सुरेन्द्र यादव, क्षेत्रीय पार्षद एवं एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, अनूप शिवहरे, प्रमोद जैन, मनीश अग्रवाल, विजय बहादुर त्यागी, पार्षद सुरेन्द्र साहू, अंकित कठठ्ल, अनिल शर्मा ‘बिट्टू’, टिन्कू परिहार, ओमप्रकाश चौहान, गोविन्द थौराठ, हिमांशु कीकन आदि मौजूद रहे।

Popular Posts