BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए त्रिदिवसीय राजयोग ध्यान शिविर का हुआ शुभारंभ

25-May-23 28
Sandhyadesh

ग्वालियर| प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में आज गुरुवार 25 मई से 27 मई तक प्रातः 6 बजे से 7:30 बजे तक मन को और तन को स्वस्थ्य रखने के लिए त्रिदिवसीय राजयोग ध्यान शिविर का फूलबाग स्थित प्रेस क्लब परिसर में शुभारंभ हुआ। 
इस शिविर में ब्रह्माकुमारीज संस्थान ग्वालियर के प्रचार प्रमुख एवं राजयोग ध्यान विशेषज्ञ बी.के. प्रहलाद भाई द्वारा राजयोग ध्यान का अभ्यास कराया। साथ ही कुशल योगा एक्सपर्ट अमित द्वारा शरीर को स्वस्थय रखने के लिए योगासन भी कराये । इसके उपरांत नगर निगम जनसंपर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। ग्वालियर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने शिविर का शुभारंभ किया ।
 सचिव सुरेश शर्मा ने शिविर में आए पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेश डंडोतिया, दिनेश राव, प्रवीण दुवे, जोगेंद्र सेन, अशोक पाल, अरविंद चौहान, श्याम पाठक, रामकिशन कटारे, परमेंद्र अग्रवाल, राजेश जायसवाल, विक्रम प्रजापति, मुकेश बाथम, विष्णु अग्रवाल, अयुव खान आदि पत्रकार मौजूद थे। यह शिविर अगले 2 दिन और चलेगा।

Popular Posts