BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

प्रभारी मंत्री अचानक पहुंचे बस स्टैंड, देखी दीनदयाल रसोई और रैन बसेरा

25-May-23 28
Sandhyadesh

ग्वालियर। प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट आज सुबह ग्वालियर प्रवास के दौरान अचानक बस स्टैंड पहुंच गए और बस स्टैंड पर साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही बस स्टैंड पर स्थित दीनदयाल रसोई तथा रेन बसेरा आश्रय स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया एवं भोजन की गुणवत्ता को परखा तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिए। इसके साथ ही बस स्टैंड पर स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया और वहां रह रहे यात्रियों से चर्चा की। प्रभारी मंत्री सिलावट ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरा एवं आश्रय स्थल पर तकिया एवं चादर नए व साफ सुधरे होने चाहिए। इसके साथ ही जो पंखे खराब है उन्हें तत्काल बदल बाएं और पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था करें। इसके साथ ही आना आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

Popular Posts