BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

चुनाव क्षेत्र वह बदले जो मतदाताओं से दूर रहा हो, मैं तो ग्रामीण से ही लडूंगाः भारत सिंह

24-May-23 460
Sandhyadesh

- ग्रामीण में 1100 करोड़ के काम तो अभी ही करा दिये
(विनय अग्रवाल)
ग्वालियर। मैं तो ग्वालियर ग्रामीण से ही चुनाव लडूंगा और पूरी दमदारी से लडूंगा, मैं चुनाव क्षेत्र क्यों बदलू, चुनाव क्षेत्र वह बदले जिन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र व मतदाताओं से मुंह छिपाया हों। उक्त उदगार मध्यप्रदेश के खाघ प्रसंस्करण व उघानिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  भारत सिंह कुशवाह ने व्यक्त किये। भारत सिंह कुशवाह आज इस प्रतिनिधि से चर्चा कर रहे थे।
भारत सिंह कुशवाह ने स्पष्ट कहा कि ग्वालियर ग्रामीण में उन्होंने अपने विधायक कार्यकाल में विकास का इतिहास रचा हैं। 1100 करोड़ के काम तो उन्होंने इस कार्यकाल में ही करा दिये हैं और किसी विधायक ने अंचल में इतना कार्य कराया हो तो बताये। कुशवाह ने कहा कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछवाया हैं। स्कूल, अस्पताल बनवाये हैं बिजली की समस्या दूर की है। शनिचरा जाने वाली सड़क भी बेहतर करा दी हैं, ताकि वहां आने जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हों।
मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास यात्राओं का दौर अनवरत जारी है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के अलावा भी हटकर अन्य क्षेत्रों में विकास कार्यों से मुंह नहीं मोड़ा हैं। उनके पास आने वाले हर व्यक्ति का काम करने की भी कोशिश की है। मुरार केंटोनमेंट क्षेत्र को भी सिविल क्षेत्र में करने के लिये अभी हाल ही केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात के सकारात्मक परिणाम आये हैं। खाघ प्रसंस्करण व उघानिकी राज्यमंत्री ने कहा कि खुरैरी में उन्होंने प्रदेश की पहली हाईटैक नर्सरी भी बनाई हैं, जिसका शुभारंभ 9 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे। 
माली प्रशिक्षण की अनूठी व्यवस्था
उघानिकी राज्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में माली प्रशिक्षण की अनूठी व्यवस्था भी शुरू की हैं। 2500 माली को विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं, जिन्हें प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा। इसके बाद सरकारी जगह निकलने पर यह भर्ती में प्राथमिकता के पात्र होंगे। वहीं निजी संस्थानों या घरों में भी इस कार्य से रोजगार पा सकेंगे। 
16 रोड भी स्वीकृत कराई
भारत सिंह कुशवाह ने बताया कि उन्होंने अभी हाल ही में अपने विधानसभा क्षेत्र में 16 रोड स्वीकृत कराई है। जिन पर कार्य भी शुरू हो चुका है। इसमें 4 मंडी बोर्ड, 2 माइनिंग और बाकी लोक निर्माण विभाग से शामिल है। इसी के साथ अपने क्षेत्र में उघानिकी ट्रेनिंग सेंटर भी खुलवाया है। 
मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने एक सवाल के जबाब में कहा उनके भितरवार और दक्षिण से चुनाव लड़ने की बात में दम नहीं हैं, वह तो ग्रामीण से ही लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे भी। मैंने वहां काम किया है। भारत सिंह कुशवाह ने दावा किया कि सरकार भाजपा की ही बनेगी। 

Popular Posts