ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने आज वार्ड क्रमांक 18 के अंतर्गत जी.एम. सेक्टर वाली गली, जी.एच. सेक्टर वाली गली, एल.एस.टी.एम स्कूल वाली गली में डामरीकरण रोड के लिये एवं वार्ड क्रमांक 28 में कुम्हरपुरा देसी कलारी वाली गली में बनने वाली सी.सी. रोड निर्माण के लिए आम जनता के साथ भूमिपूजन किया। इस मौके पर विधायक डाॅ. सिकरवार ने आमजनों से चर्चा करते हुये कहा कि आप लोगों की मांग पर इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, इन सड़काें के निर्माण से क्षेत्रीय जनता को काफी सुविधायें उपलब्ध होगीं। उन्होंने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप क्षेत्र में विकास कार्यों को अनवरत जारी रखा जायेगा। क्षेत्रीय नागरिकों ने इस अवसर पर विधायक डाॅ. सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया और विधायक ने लोगों की अन्य समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए।
भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रेखा त्रिपाठी, पार्षद श्रीमती गायत्री मण्डेलिया, योगेन्द्र सिंह नौनेरा, सुधीर मण्डेलिया, डाॅ. कमलेश इंदौरिया, डाॅ. रविन्द्र कुशवाह, रामबाबू श्रीवास, सागरनाती, राजेश तोमर, आवेद नकवी, अशोक सुमन, अरूण कटारे, दलवीर बौहरे, गौरव तिवारी, राजा भदौरिया, बृजेन्द्र सिंह तोमर, गुड्डू राजावत, राघवेन्द्र तोमर, विनोद गुर्जर, शैलेन्द्र कुशवाह, राजेन्द्र त्रिपाठी, राजदीप भदौरिया, अछेन्द्र कुशवाह, पुनीत बैस, हितेन्द्र यादव, राजेश तोमर, पंचम भदौरिया, गौतम कौशल, राजू बाथम, पप्पू पंण्डित, श्रीमती शशि मण्डेलिया, प्रीति शर्मा, केशव शर्मा, जबर सिंह गुर्जर, रवि रमन, मनोज वर्मा, राजवीर सिसोदिया, आर.के. श्रोतिय, टेक सिंह, विशाल बागरे, रमेश झा, मोहन बैनर्जी, गिर्राज डण्डोतिया, रामहेत जाटव, एड. अजय गुप्ता, देव आनंद ऐसवार आदि मौजूद रहे।
‘हाथ से हाथ जोड़ों’ पद यात्रा
16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के मुरार ब्लाॅक में शाम 5 बजे वार्ड 25 के मुरार नारकोटिक्स ऑफिस के सामने आजाद नगर पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुये, यहां से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में ‘हाथ से हाथ जोडो’ पद यात्रा शुरू की। कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के झंडे हाथों में लेकर चल रहे थे। पद यात्रा नारकोटिक्स ऑफिस के सामने आजाद नगर से प्रारम्भ होकर आजाद नगर की समस्त गलियां और बैजल कोठी सभी गलियों में घर-घर पहुंची और जनता से सीधे संपर्क किया। इस दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर क्षेत्रीय नागरिकों ने जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया। ‘हाथ से हाथ जोडो’ पद यात्रा में दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार के साथ एम.आई.सी. सदस्य अवधेश कौरव, कार्यवाहक अध्यक्ष चर्तुभुज धनोलिया, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, अनूप शिवहरे, अनिल शर्मा, पार्षद केदार बरहादिया, सुरेन्द्र साहू, रूपेश दुबे, राहुल गुर्जर, प्रतीक जैन, पूर्व पार्षद जसवंत शेजवार, विकास उपाध्याय, सतेन्द्र सिकरवार, बिल्ला सिकरवार, हिमांशु कीकन, कुंती सगर, रेखा जाटव, हरेन्द्र नागर, राजेश तोमर, बृजेन्द्र सिंह तोमर ‘कल्लू’, राकेश कुशवाह, रामलाल बाथम, अजय पचौरी, शिवम करैया, लवकेश पचौरी, प्रदीप गुर्जर, अलाउद्दीन, चंदन राठौर, गोविन्द थौराठ आदि मौजूद रहे।