BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

इण्डस्ट्रियल क्लस्टर एवं नवीन व्यवसायिक स्थलों की आवश्‍यकता एवं निर्माण की संभावनायें विषय पर कार्यक्रम 24 मई को

23-May-23 42
Sandhyadesh

ग्वालियर। मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (MPCCI) के 118वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार 24 मई 3को इण्डस्ट्रियल क्लस्टर एवं नवीन व्यवसायिक स्थलों की आवश्‍यकता एवं निर्माण की संभावनायें विषय पर कार्यक्रम ‘चेम्बर भवन‘ में दोपहर 3 बजे से आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संभागीय आयुक्त  दीपक सिंह मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अधिकारी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारी क्लस्टर डेवलपमेंट के संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे। वहीं सेडमैप की कार्यकारी संचालक श्रीमती अनुराधा सिंघई ऑनलाइन प्रजेंटेशन देंगी तथा जिज्ञासाओं का समाधान करेंगी।
इस कार्यक्रम के तहत ग्वालियर में संभावित क्लस्टर्स जैसे- इंजीनियरिंग, प्लास्टिक, कंफेक्शनरी, फार्मा आदि के क्लस्टर्स बनाये जाने की दिशा में पहल की जायेगी। वहीं ग्वालियर में नवीन व्यवसायिक स्थलों की आवश्‍यकता एवं उनके निर्माण की संभावनाओं पर भी कार्यवाही सुनिश्‍चित की जायेगी| MPCCI के अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल द्बारा व्यवसायी एवं उद्योगपतियों से उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है। 

Popular Posts