BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा 18 जून को

23-May-23 74
Sandhyadesh

ग्वालियर।अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत  संघ ग्वालियर के तत्वाधान में एक विशाल भव्य भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का आयोजन 18 जून रविवार को दिव्य और वैदिक परंपरागत तरीके से किया जाएगा। यह जानकारी संघ के प्रबंधक इस्कान महेंद्र प्रभु जी ने पत्रकारों को दी।            
 इस्कान  प्रबंधक  महेंद्र ने बताया कि उड़ीसा में स्थित भगवान जगन्नाथ जी महाराज की रथयात्रा के 10 दिन पहले से ही देश में स्थित सभी जगन्नाथ मंदिरों पर रथ यात्रा भव्य दरबार लगाए जाते हैं| इसी कड़ी में ग्वालियर में 18 जून रविवार को रथ यात्रा एवं दीप भितरवार लगाया जाएगा जिसमें देश एवं प्रदेश के कई शहरों से हजारों लोग इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे| यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें आकर्षक अलग-अलग कीर्तन मंडली या जिसमें विदेशी भक्त भी सम्मिलित होंगे और संकीर्तन विभिन्न धुनों पर नृत्य करते हुए नजर आएंगे| इस अवसर पर रथयात्रा के दौरान जगह-जगह प्रसादी वितरण की जाएगी एवं रथ यात्रा का भव्य स्वागत जगह जगह पर किया जाएगा यह रथयात्रा जी वाईएमसीए अचलेश्वर रोड से प्रारंभ होकरइंदरगंज चौराहा, दाल बाजार लोहिया बाजार दौलतगंज, महाराज वाडा, छत्री मंडी मैं समापन होगा| जहां भगवान जगन्नाथ जी की आरती व विश्राम के तत्पश्चात  विशाल प्रसादम भंडारे का आयोजन किया जाएगा| इस रथयात्रा मैं शामिल होने के लिए सभी भक्तजनों से आग्रह किया गया है।

Popular Posts