BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

त्यागी नगर की विभिन्न गलियों में सड़क निर्माण के लिये भूमिपूजन

23-May-23 42
Sandhyadesh

ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने आज वार्ड क्रमांक 26 के त्यागी नगर की विभिन्न गलियों में सड़क निर्माण के लिये भूमिपूजन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती ममता अरविंद शर्मा, अरविंद शर्मा, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, अनिल शर्मा, रूपेष दुबे, प्रतीक जैन ‘लालू’, राहुल गुर्जर, विकास उपाध्याय, दाऊ मुदगल एवं क्षेत्र के नागरिक एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
इस मौके पर विधायक डाॅ. सतीष सिकरवार ने कहा कि क्षेत्र का विकास व प्रगति मेरा लक्ष्य है। क्षेत्र की जनता की मांग और मंशा के अनुरूप कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति महगांई, बेरोजगारी और भ्रष्‍टाचार से परेशान है। रसोई गैस, बिजली, डीजल, पेट्रोल की लगातार मूल्य वृद्धि की जा रही है, घर की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। खाद्य पदार्थों पर जी.एस.टी. लगाकर गरीब व मध्यम वर्ग का जीना मुश्‍किल कर दिया है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग रोजगार के लिए भटक रहा है, परन्तु भाजपा सरकार ने रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। विधायक डाॅ. सिकरवार ने आम जनता को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। क्षेत्रीय नागरिकों ने विधायक डाॅ. सिकरवार का पुष्‍पहार पहनाकर स्वागत किया।
‘हाथ से हाथ जोड़ों’ पदयात्रा
16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के मुरार ब्लाॅक में शाम 5 बजे वार्ड 25 के मुरार शासकीय अस्पताल के सामने कृष्‍णा पुरी पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुये, यहां से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में ‘हाथ से हाथ जोडो’ पद यात्रा शुरू की। कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के झंडे हाथों में लेकर चल रहे थे। पद यात्रा कृष्‍णा पुरी की सभी गलियों में घर-घर पहुंची और जनता से सीधे संपर्क किया। इस दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर क्षेत्रीय नागरिकों ने जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया। ‘हाथ से हाथ जोडो’ पद यात्रा में दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार के साथ एम.आई.सी. सदस्य अवधेश कौरव, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, अनिल शर्मा, पार्षद केदार बरहादिया, सुरेन्द्र साहू, रूपेश दुबे, राहुल गुर्जर, प्रतीक जैन, जसवंत शेजवार, विकास उपाध्याय, सतेन्द्र सिकरवार, बिल्ला सिकरवार, हिमांशु कीकन, कुंती सगर, रेखा जाटव, हरेन्द्र नागर, राजेश तोमर, बृजेन्द्र सिंह तोमर ‘कल्लू’ आदि मौजूद रहे। 

Popular Posts