BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

लाडली बहना पहुंचायेंगी शिव को शिखर पर?

07-Apr-23 210
Sandhyadesh

मध्यप्रदेश में सत्ता का सेमीफाइनल अब शुरू हो गया है। इसमे शिव ने हाल ही में एक मास्टर स्ट्रोक लाडली बहना का खेला है, जिससे अब उनके शिखर पर पहुंचने की संभावनाओं को बल मिला है। वहीं अब तक शिव के रास्ते में रूकावट का आना कहा जा रहा था।
साल के अंत में होने वाले चुनाव में अब मात्र 6 माह का समय बचा है। राजनैतिक दल अब अपना होमवर्क पूरा कर मैदान में उतरने के लिये तैयार है। लेकिन उससे पहले ही शिव 'राज' ने मास्टर चाल लाडली बहना योजना का चलकर अभी अपने विरोधियों से एक कदम ज्यादा चल दिया है। लाडली बहना के सुचारू क्रियान्वयन के लिये शिव ने पूरे प्रशासन को झोंक दिया है। उनका मानना है कि हर पात्र बहना को योजना का लाभ मिले। इस योजना के तहत एक-एक हजार रूपये प्रतिमाह उनके खाते में वह सिंगल क्लिक में डालेंगे। शिव के इस मास्टर स्ट्रोक की काट मुख्य विपक्षी दल के पास भी नहीं है। 
हालांकि पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस सरकार आने पर 1500 रूपये माह महिलाओं को देने का वायदा किया है। साथ ही 500 में सिलेण्डर देने की भी घोषणा की है। परंतु सरकार में होने का लाभ अभी शिव ही ले रहे हैं और उन्होंने इसको लाडली बहना के रूप में भुना भी लिया है। बस अब बहनों को उनके सिंगल क्लिक का इंतजार है.......

Popular Posts