BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी

25-Mar-23 648
Sandhyadesh

भोपाल । राज्य शासन ने आज थोक में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारिओं के तबादले किये है , यह बहुप्रतीक्षित सूची आज जारी हुई है इसके अनुसार शिवपुरी के एस एस पी राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एस एस पी होंगे । 
ग्वालियर में बेहतर और लोकप्रिय लंबी पारी खेलने वाले अमित साँघी अब छतरपुर में कमान सम्हालेंगे , वही अभी अशोकनगर के एस पी रहे रघुवंश प्रसाद सिंह शिवपुरी की कमान सम्हालेंगे । छतरपुर के एस पी सचिन शर्मा को उज्जैन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है । 
मध्यप्रदेश सरकार के गृह विभाग ने 75 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें 29 जिलों के एसपी भी शामिल हैं। भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा की कमान सौंपी गई है। इनकी जगह राजगढ़ एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी को भोपाल एडिशनल पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी को छतरपुर भेजा गया है। बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद को जबलपुर की कमान सौंपी गई है। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को रतलाम भेजा गया है। शनिवार को गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए। राजेश सिंह चंदेल शिवपुरी से ग्वालियर के नये एस पी होंगे,  रघुवंश सिंह शिवपुरी के नये एस पी होंगे.
सांध्य देश की ख़बर सच हुई 
सांध्य देश ने एक माह पहले ही समाचार प्रकाशित किया था कि राजेश चंदेल ग्वालियर के नये पुलिस अधीक्षक बनाये जा सकते है ।
विस्तृत सूची इस प्रकार है

इन जिलों के एसपी बदले गए
सागर, रीवा, विदिशा, कटनी, राजगढ़, ग्वालियर, निवाड़ी, उज्जैन, सिंगरौली, टीकमगढ़, हरदा, जबलपुर, गुना, अलीराजपुर, शिवपुरी, आगर मालवा, इंदौर देहात, धार, बैतूल, खंडवा, देवास, अशोकनगर, मंडला, रतलाम, नीमच, बड़वानी, छतरपुर, दतिया, शाजापुर।