MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
25-Mar-23 648

भोपाल । राज्य शासन ने आज थोक में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारिओं के तबादले किये है , यह बहुप्रतीक्षित सूची आज जारी हुई है इसके अनुसार शिवपुरी के एस एस पी राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एस एस पी होंगे ।
ग्वालियर में बेहतर और लोकप्रिय लंबी पारी खेलने वाले अमित साँघी अब छतरपुर में कमान सम्हालेंगे , वही अभी अशोकनगर के एस पी रहे रघुवंश प्रसाद सिंह शिवपुरी की कमान सम्हालेंगे । छतरपुर के एस पी सचिन शर्मा को उज्जैन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है ।
मध्यप्रदेश सरकार के गृह विभाग ने 75 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें 29 जिलों के एसपी भी शामिल हैं। भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा की कमान सौंपी गई है। इनकी जगह राजगढ़ एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी को भोपाल एडिशनल पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी को छतरपुर भेजा गया है। बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद को जबलपुर की कमान सौंपी गई है। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को रतलाम भेजा गया है। शनिवार को गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए। राजेश सिंह चंदेल शिवपुरी से ग्वालियर के नये एस पी होंगे, रघुवंश सिंह शिवपुरी के नये एस पी होंगे.
सांध्य देश की ख़बर सच हुई
सांध्य देश ने एक माह पहले ही समाचार प्रकाशित किया था कि राजेश चंदेल ग्वालियर के नये पुलिस अधीक्षक बनाये जा सकते है ।
विस्तृत सूची इस प्रकार है
इन जिलों के एसपी बदले गए
सागर, रीवा, विदिशा, कटनी, राजगढ़, ग्वालियर, निवाड़ी, उज्जैन, सिंगरौली, टीकमगढ़, हरदा, जबलपुर, गुना, अलीराजपुर, शिवपुरी, आगर मालवा, इंदौर देहात, धार, बैतूल, खंडवा, देवास, अशोकनगर, मंडला, रतलाम, नीमच, बड़वानी, छतरपुर, दतिया, शाजापुर।