ग्वालियर| शहर में विनायक एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन द्वारा शीघ्र ही ओटीटी प्लेटफ़ोर्म के लिए बनने वाली डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को होटल द प्रभा इंटरनैशनल में होंगे । हालाँकि ये ऑडिशन पहले 26 मार्च को होने वाले थे लेकिन बॉर्ड इग्ज़ाम के कारण अब ये ऑडिशन 2 अप्रैल को होंगे । इसके लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू हो गये हैं जो विनायक एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम पेज पर उपलब्ध हैं ।
विनायक एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के निर्देशक विमल यादव , प्रोडूसर के एस यादव ने बताया कि उनके बैनर तले वह काफ़ी सफल टीवी शो कर चुके हैं । इसी सफलता को देखते हुए अब एक शॉर्ट फ़िल्म ओटीटी प्लेटफ़ोर्म के लिए बना रहे हैं । इसका शीर्षक डान्सर राजा है । असीसटेंट ड़ायेरेक्टर अभिषेक चौहान ने बताया की शॉर्ट फ़िल्म डान्सर की ज़िंदगी का संघर्ष और मैजिक शूज़ पर आधारित होगी । कास्टिंग डायरेक्टर रुचि यादव ने बताया की शॉर्ट फ़िल्म में प्रोडक्शन ग्वालियर शहर से तथा बाहर के बच्चों को भी कास्ट करेगा । जो ऑडिशन में अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे मौक़ा ज़रूर मिलेगा । डी ओ पी रवि छेत्री ने बताया की हम पहले डान्स मास्टर इण्डिया और नाचो दिल से टीवी शो ला चुके हैं इन शोज़ से बच्चे आगे बड़े हैं और देश के बड़े बड़े शो में दिखे हैं और विजेता बने हैं । इसी तरह इस शॉर्ट फ़िल्म के माध्यम से हम बच्चों का टैलेंट आगे बढ़ायेंगे और आगे और बड़े प्लैट्फ़ोर्म देंगे ।
इसी के साथ 2 अप्रैल को ऑडिशन में विनायक एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के प्रोडूसर के एस यादव , निर्देशक विमल यादव , असिस्टेंट डायरेक्टर अभिषेक चौहान , कास्टिंग डायरेक्टर रुचि यादव , डी ओ पी रवि छेत्री , असोसीएट डायरेक्टर जुगल राय , म्यूज़िक डायरेक्टर आदित्य दूबे , इवेंट डायरेक्टर श्याम चौधरी , असिस्टेंट डीओपी फ्रिंकी डॉमिनिक मौजूद होंगे। यह ऑडिशन सुबह 10 बजे से होटल द प्रभा इंटरनैशनल में शुरू हो जाएगा।