BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में

25-Mar-23 116
Sandhyadesh

ग्वालियर| शहर में विनायक एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन द्वारा शीघ्र ही ओटीटी प्लेटफ़ोर्म के लिए बनने वाली डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को होटल द प्रभा इंटरनैशनल में होंगे । हालाँकि ये ऑडिशन पहले 26 मार्च को होने वाले थे लेकिन बॉर्ड इग्ज़ाम के कारण अब ये ऑडिशन 2 अप्रैल को होंगे । इसके लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू हो गये हैं जो विनायक एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम पेज पर उपलब्ध हैं ।
 विनायक एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के निर्देशक विमल यादव , प्रोडूसर के एस यादव ने बताया कि उनके बैनर तले वह काफ़ी सफल टीवी शो कर चुके हैं । इसी सफलता को देखते हुए अब एक शॉर्ट फ़िल्म ओटीटी प्लेटफ़ोर्म के लिए बना रहे हैं । इसका शीर्षक डान्सर राजा है । असीसटेंट ड़ायेरेक्टर अभिषेक चौहान ने बताया की शॉर्ट फ़िल्म डान्सर की ज़िंदगी का संघर्ष और मैजिक शूज़ पर आधारित होगी । कास्टिंग डायरेक्टर रुचि यादव ने बताया की शॉर्ट फ़िल्म में प्रोडक्शन ग्वालियर शहर से तथा बाहर के बच्चों को भी कास्ट करेगा । जो ऑडिशन में अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे मौक़ा ज़रूर मिलेगा । डी ओ पी रवि छेत्री ने बताया की हम पहले डान्स मास्टर इण्डिया और नाचो दिल से टीवी शो ला चुके हैं इन शोज़ से बच्चे आगे बड़े हैं और देश के बड़े बड़े शो में दिखे हैं और विजेता बने हैं । इसी तरह इस शॉर्ट फ़िल्म के माध्यम से हम बच्चों का टैलेंट आगे बढ़ायेंगे और आगे और बड़े प्लैट्फ़ोर्म देंगे । 
इसी के साथ 2 अप्रैल को ऑडिशन में विनायक एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के प्रोडूसर के एस यादव , निर्देशक विमल यादव , असिस्टेंट डायरेक्टर अभिषेक चौहान , कास्टिंग डायरेक्टर रुचि यादव , डी ओ पी रवि छेत्री , असोसीएट डायरेक्टर जुगल राय , म्यूज़िक डायरेक्टर आदित्य दूबे , इवेंट डायरेक्टर श्याम चौधरी , असिस्टेंट डीओपी फ्रिंकी डॉमिनिक मौजूद होंगे। यह ऑडिशन सुबह 10 बजे से होटल द प्रभा इंटरनैशनल में शुरू हो जाएगा।

Popular Posts