BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ हर महिला को मिले कार्यकर्ता इसका पूरा ध्यान रखें-चौधरी

25-Mar-23 67
Sandhyadesh

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मप्र की शिवराज सरकार के नेतृत्व गरीबों का जीवन बदलने वाली योजनाओं के हितग्राहियों से बूथ पर मिलना और जो लोग योजनाओं से वंचित हैं उनको जोड़ने का काम करना है। पार्टी में जो नए नौजवान हैं, जो उमंग और उत्साह के साथ खड़े हैं, उनको यूथ फॉर बूथ के अंतर्गत उनको जोड़ने का काम करना है। उक्त बात भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में आयोजित भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
जिलाध्यक्ष चौधरी ने मंडल अध्यक्षों से कहा कि बूथ विस्तारक योजना 2.0 को जल्द से जल्द पूरा करें और सबसे महत्वपूर्ण पेज प्रमुख है उसको भी 100 प्रतिशत पूरा करें। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना लाकर इतिहास बनाया है। भाजपा महिला सशक्तिकरण के अभियान में जुटी है। उन्होंने कहा कि मप्र लाड़ली बहन योजना की सारी प्रकिया शुरू हो रही है, हमें उसमे अधिकारियों के साथ मिलकर योजना का लाभ प्रत्येक 23-60 साल तक की महिलाओं तक पहुंचना है, सभी बहनों के योजना के सभी दस्तावेज 23 अप्रैल तक पूर्ण कराना है, इसमें सभी कार्यकर्ताओ को सहयोग करना है। लाड़ली बहन योजना के फार्म आपको जनमित्र केन्द्र पर मिलेंगे।  उन्होंने कहा कि मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर सुना जाए। 
बैठक भाजपा जिला संघठन प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि बूथ विस्तारक 2 योजना पहली योजना से थोड़ी अलग है। उन्होंने बताया कि पहले अभियान में जो कमिया रह गई थी उसको इस अभियान में हमें हर हालात मे पूरा करना है। बैठक का संचालन विनय जैन एवं आभार दीपक शर्मा ने व्यक्त किया। बैठक में मुख्य रूप से विनोद शर्मा, कनवर मंगलानी, रामेश्वर भदौरिया, अशोक जादौन राकेश खुरासिया, धर्मेंद्र राणा लता सिंह शर्मिला कुशवाहा गौरव कुलश्रेष्ठ, रूपक शर्मा बृजमोहन शर्मा प्रयाग तोमर जयंत शर्मा उमेश भदौरिया चेतन मंडलोई मनोज मुटाटकर, सतीश साहू आदि उपस्थित थे।

Popular Posts