BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

हम निरंतर विकास कर रहे हैं : प्रो. तिवारी

24-Mar-23 43
Sandhyadesh

ग्वालियर। हम निरंतर विकास कर रहे हैं, भवन बन रहे हैं, अच्छी रिसर्च हो रही है, नए पाठ्यक्रम शुरू हो रहे हैं। इन्ही प्रयासों से हम ए प्लस प्लस के दावेदार हैं और मिलेगा, बस आप सबका सहयोग जरूरी है।कुलपति प्रो. तिवारी गालव मै कर्मचारियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. आर के बघेल, डी आर राजीव मिश्रा मौजूद थे।  
कुलपति कहा कि  मेहनत से काम करें, आने वाला समय बहुत अच्छा होगा और आप अपने को गौरवन्वित महसूस करेंगे। इस अवसर पर विवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह गुर्जर ने सम्बोधित करते हर सहयोग का वादा किया और तय समय से अधिक समय देने की बात कही। इस अवसर पर कर्मचारी नेता अरविन्द भदौरिया, अध्यक्ष रामावतार सिंह तोमर, तहसीलदार सिंह, फारूक खान, देवेंद्र वर्मा, चेतन राजोरिया, कर्मचारी संघ अध्यक्ष संजय सिंह भदौरिया, आशा भदौरिया, वंदना अहिरवार, पिंकी गोड़, घनश्याम सिकरवार, अतुल पांडे, डॉ. धर्मेंद्र चौहान, जंडेल सिंह गुर्जर सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित थे।

Popular Posts