BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

रोजगार दिवस पर 230 हितग्राहियों को 800 लाख के ऋण-अनुदान स्वीकृति पत्र वितरित

24-Mar-23 41
Sandhyadesh

ग्वालियर| ग्वालियर जिले में भी शुक्रवार 24 मार्च को जिला स्तरीय रोजगार दिवस मनाया गया। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव के मुख्य आतिथ्य में यहाँ एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगारमूलक योजनाओं के तहत युवाओं को ऋण-अनुदान के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने उद्यम की सफलता के आयामों को साझा किया। 
ज्ञात हो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में नीमच जिले में प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन हुआ। एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से ग्वालियर जिले के हितग्राहियों ने भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय रोजगार दिवस पर ग्वालियर जिले में मुद्रा योजना, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं के तहत जिले के 230 हितग्राहियों को लगभग 800 लाख रूपए से अधिक के ऋण – अनुदान के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इनमें से कुछ हितग्राहियों को जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश जाटव ने स्वीकृति पत्र सौंपे। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, यूनियर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवं केनरा बैंक के जिला समन्वयक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं स्वरोजगार मूलक योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही मौजूद रहे। 

Popular Posts