BREAKING!
  • MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
  • संपादक हरीश पाठक की पुस्तक दिल में उतरता फसाना राज बब्बर का हुआ लोकार्पण
  • क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने शनि मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चन किया
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीटअप आयोजित
  • नेशनल कांफेस ऑन हैल्थी फुड कार्यशाला का आयोजन किया गया
  • डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में
  • कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली एवं हिन्दू नववर्ष समारोह रविवार को
  • कांग्रेस की तुरूपः विनियमित व आउटसोर्स को नियमित का वायदा चुनावों में कर सकती हैं
  • ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ: कलेक्टर
  • श्रीमती रामकुमारी सिंह: राजनेताओं, प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Sandhyadesh

ताका-झांकी

राहुल से दोस्ती पर बोले सिंधिया - मेरी न किसी से दोस्ती और न दुश्मनी, इंदौर से शारजहां उड़ान शुरू होगी

18-Mar-23 54
Sandhyadesh

ग्वालियर| केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर शनिवार को ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। सिंधिया ने पत्रकारों के राहुल गांधी से दोस्ती को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मेरी न किसी से दोस्ती है और न दुश्मनी। सिंधिया राजपरिवार का इतिहास इसका गवाह है। सिंधिया परिवार का एक ही मकसद है और वह है जनसेवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिले को विकास की पहली पायदान पर ले जाना ही उनका पहला लक्ष्य है।
सिंधिया ने कहा कि अभी हाल में उन्होंने उत्तराखंड के एक सीमावर्ती गांव में रात्रि विश्राम किया। सभी सीमावर्ती गांवों तक विकास योजनाओं को पहुंचा रहे हैं। यह केंद्र सरकार का पहला लक्ष्य है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि कैबिनेट स्तर के केंद्रीय मंत्रियों ने सीमावर्ती राज्यों में रात बिताई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि केवल बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि सीमावर्ती गांवों तक जब सरकारी विकास योजनाएं पहुंचने पर ही देश का विकास हो सकेगा। मोदी के नेतृत्व में भारत उदय हो रहा है और भारत का विकास हो रहा है। सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में हवाई सेवाओं को विस्तार देने के लिए उनका मंत्रालय लगातार काम कर रहा है। प्रदेश के सभी बड़े शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने का काम हो रहा है। इंदौर जैसे महानगर को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सेवाएं दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इंदौर से दुबई की हवाई सेवा शुरू हो चुकी है। अब इंदौर से शारजहां के लिए भी जल्दी हवाई सेवा शुरू करने का प्रयास है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक प्रदेश के शहरों की पहुंच होगी। ग्वालियर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का काम भी तेजी से पूरा हो रहा है। प्रदेश हवाई सेवाओं में देश के अन्य बड़े राज्यों के समकक्ष जल्दी ही खड़ा हो जाएगा।

Popular Posts