BREAKING!
  • MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
  • संपादक हरीश पाठक की पुस्तक दिल में उतरता फसाना राज बब्बर का हुआ लोकार्पण
  • क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने शनि मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चन किया
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीटअप आयोजित
  • नेशनल कांफेस ऑन हैल्थी फुड कार्यशाला का आयोजन किया गया
  • डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में
  • कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली एवं हिन्दू नववर्ष समारोह रविवार को
  • कांग्रेस की तुरूपः विनियमित व आउटसोर्स को नियमित का वायदा चुनावों में कर सकती हैं
  • ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ: कलेक्टर
  • श्रीमती रामकुमारी सिंह: राजनेताओं, प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Sandhyadesh

ताका-झांकी

नल-जल योजनाओं से ग्रामीण महिलाओ को बड़ी राहत मिली है : कुशवाह

18-Mar-23 18
Sandhyadesh

ग्वालियर| उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि सरकार ने गाँव-गाँव में नल-जल योजनाओं को मूर्तरूप देकर पेयजल समस्या का स्थायी समाधान किया है। इससे खासतौर पर ग्रामीण माताओं व बहनों को बड़ी राहत मिली है। इसी कड़ी में सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के रूप में क्रांतिकारी योजना शुरू की है। कुशवाह शनिवार को विकासखंड मुरार के ग्राम राई, हसनपुरा, रसीदपुर व बेरजा में जन सभाओं को संबोधित कर रहे थे। 
उन्होंने इस अवसर पर लगभग पौने चार करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने कहा कि सरकार ने शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर घर में नल से जल, घरेलू उपयोग के लिये 24 घंटे बिजली, केन्द्रीय विद्यालय की तर्ज पर सीएम राईज स्कूल, गाँव के नजदीक अस्पताल और आवागमन के लिये उच्च गुणवत्तायुक्त सड़कों का निर्माण कराया है। सरकार ने विकास यात्रा के माध्यम से हर गाँव में विकास कार्यों का हिसाब-किताब भी दिया है। राई, हसनपुरा, बेरजा व रसीदपुर में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह द्वारा जिन विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया, उनमें नल-जल योजनायें, सीसी रोड़, सामुदायिक शौचालय, जलाशय, चैकडैम व नाली निर्माण इत्यादि कार्य शामिल हैं। 
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि मुरार विकासखंड के ग्राम बेरजा को सेंटर प्वॉइंट बनाकर क्षेत्रीय गाँव को विकास की तमाम सौगातें दी जा रही हैं। उन्होंने कहा इसी कड़ी में बेरजा में सीएम राईज स्कूल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया गया है। सीएम राईज स्कूल में 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित गाँवों के बच्चों को पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत मुरार के अध्यक्ष दिलराज सिंह किरार तथा कुँवर सिंह जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

Popular Posts