BREAKING!
  • MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
  • संपादक हरीश पाठक की पुस्तक दिल में उतरता फसाना राज बब्बर का हुआ लोकार्पण
  • क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने शनि मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चन किया
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीटअप आयोजित
  • नेशनल कांफेस ऑन हैल्थी फुड कार्यशाला का आयोजन किया गया
  • डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में
  • कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली एवं हिन्दू नववर्ष समारोह रविवार को
  • कांग्रेस की तुरूपः विनियमित व आउटसोर्स को नियमित का वायदा चुनावों में कर सकती हैं
  • ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ: कलेक्टर
  • श्रीमती रामकुमारी सिंह: राजनेताओं, प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Sandhyadesh

ताका-झांकी

स्टूडेंट इन्टरप्रेन्योरशिप डे कार्यक्रम आयोजित

18-Mar-23 67
Sandhyadesh

नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित संस्था सेंटर फॉर एग्री बिजनेस सी.ए.आई.ई. एग्रीबिजनेस कार्निवाल एवम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा 15 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित किया जा रहाहै।  एग्रीबिजनेश कानिवॉल 2023 के दोरान तृतीय दिवस 18 मार्च को स्टूडेंट इन्टरप्रेन्योरशिप डे कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्यवक्ता के रूप मे उद्योगपति एवं मोटिवेशनल स्पीकर सुधीर भदौरिया उपस्थित थें। 
उन्होने व्यवसाय को अपने द्वार लिखित पुस्तक ’’कर्मा टू मोक्षा’’ के सन्दर्भ में बताया। साथ ही उन्होने जेड (र्मक म्क्) अर्थात ’’जीरो इफैक्ट जीरो डिफैक्ट’’ के पंजीयन की महत्ता के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि उद्योगों के जैड स्टीफिकेशन की तीन श्रेणीया ब्रांज, सिल्वर और गोल्ड़ होती है।यह पंजीकरण कराना ज्यादा कठिन नही है। जैड पंजीकरण इन्क्यूबेषन सेंटर के माध्यम से कराया जा सकता है। जैड पंजीकरण कराने पर उत्पाद की बांडिग के साथ , सरकार द्वारा विदेशो तक अपने उत्पादो की प्रदर्षनी लगाने के लिए वायुमार्ग से लेजाने और अन्य लाभ प्राप्त होते है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ0 दीपक हरि रनाडे, डीएफए, आरवीएसकेवीवी, ग्वालियर के द्वारा आज के वर्तमान युग में एग्रीकल्चर की भूमिका को बताते हुये, खेत का पानी खेत में, ख्ेत तालाब परियोजना के बारे में वर्णन किया। साथ ही इन्दौर के गॉव में फैशन फुड के वायर प्रोडैक्ट बनाने को लेकर स्टार्ट अप शुरू करने के विषय में चर्चा की साथ ही कार्यक्रम में उपस्थिति स्टूडेंटो को इन्क्यूबेशन सेंटर माध्यम से मार्गदर्शन लेकर अपना स्ंवय का व्यवसाय शुरू कर नौकरी पाने वाले नही नौकरी देने वाला बनना के लिये प्रेरित किया। 
कार्यक्रम में उपस्थिति श्री बंसत सिंह राठौर, एसीसेटेट प्रोफेसर, आप्टिमश कॉलेज, के द्वारा भारत एक कृषि प्रदान देश है। मोदी जी द्वारा कृषि के क्षेत्र मे बजट में 10 गुना बढा दिया गया है। आने वाले 05 वर्षो में सीबीएससी स्कुलो एवं कालेजों में कृषि विषय की महत्ता होगी, उनके द्वारा डीजीटल एग्रीकल्चर एवं वेदर फॉरकास्टीग के द्वारा फसलों से होने वाले नुकसान को बचाया जा सकता है। यंग माइड सीएआईई के साथ जोडकर आईडिया एवं इनोवेशन को लेकर अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते है। कार्यक्रम में उपस्थित शेलेन्द्र सिंह जी के द्वारा वेटनरी हैल्थ केयर एवं पेट केयर कंसलटेंसी सविर्स के बारे में बताया। उनके द्वारा इन्दैर में 03 कंसलटेंसी पैट सेंटर संचालित हैं। और भारत में कुल 11 पेट सेंटर को लेकर काम कर रहें है। सीएआईई के साथ जोडकर वह उपने स्टार्टअप के बढाने के लिये एवं उच्च क्वालिटी की गुणवत्ता पर काम कर रहे है। 
विकांत यूनिवर्सिटी से उपस्थित श्रीमति बीना शर्मा के द्वारा स्टूडेंट को मोटिवेशन देकर जीवन मे निरंतर सिखते रहना चाहिये और मेहनत कर आगे बढाना चाहिए। उनके द्वारा बताया गया कि आप सक्सेपुल तभी होगें जब आप स्वंय संतुष्ट होंगें। सी.ए.आई.ई,ग्वालियर के नोडल अधिकारी डॉ0 सुधीर सिंह भदौरिया के द्वारा अतिथियों का स्वागत कर उपस्थित अतिथियों को मिलेटस स्वल्पहार कराया गया।

Popular Posts