BREAKING!
  • MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
  • संपादक हरीश पाठक की पुस्तक दिल में उतरता फसाना राज बब्बर का हुआ लोकार्पण
  • क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने शनि मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चन किया
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीटअप आयोजित
  • नेशनल कांफेस ऑन हैल्थी फुड कार्यशाला का आयोजन किया गया
  • डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में
  • कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली एवं हिन्दू नववर्ष समारोह रविवार को
  • कांग्रेस की तुरूपः विनियमित व आउटसोर्स को नियमित का वायदा चुनावों में कर सकती हैं
  • ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ: कलेक्टर
  • श्रीमती रामकुमारी सिंह: राजनेताओं, प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Sandhyadesh

ताका-झांकी

ग्वालियर के मास्टर प्लान को जल्द से जल्द स्वीकृति दी जाये : एमपीसीसीआई

18-Mar-23 18
Sandhyadesh

ग्वालियर । ग्वालियर के मास्टर प्लान को जल्द से जल्द स्वीकृति दिए जाने के संबंध में मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (MPCCI) द्बारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को पत्र लिखा गया है। 
एमपीसीसीआई अध्यक्ष डॉ.  प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल द्बारा अवगत कराया है कि ग्वालियर विकास योजना प्रारूप-2035 की धारा-19 के तहत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आपत्ति निराकरण होने के बाद नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया। अनुमोदन के उपरांत मास्टर प्लान गजट नोटिफिकेशन की प्रक्रिया में था लेकिन अज्ञात कारणों से अचानक यह गजट नोटिफिकेशन रोक दिया गया, जो ग्वालियर के विकास के लिए बड़ी अवरोधक पूर्ण कार्यवाही है। यह जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से हमें ज्ञात हुई है। 
एमपीसीसीआई ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि ग्वालियर विकास योजना 2035 के गजट नोटिफिकेशन को जिस भी कारण से रोका गया है, उन कारणों को अधिकतम 7 दिवस के अंदर निराकरण कराने के पश्‍चात्‌‍ मास्टर प्लान का गजट नोटिफिकेशन किया जाये, जिससे ग्वालियर के विकास के लिये आवश्‍यक बहुत सारी योजनायें, रियल एस्टेट का बहुत निवेश जो लंबित है, वह ग्वालियर विकास में लग सके। 

Popular Posts