ग्वालियर। रुद्राक्ष अभिमंत्रित महायज्ञ में अभिमंत्रित रुद्राक्षों का वितरण शुरू हो गया है। हर हर महादेव घर घर महादेव अभियान के तहत ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 15 में शनिवार को शिव भक्तों की टोली ने घर-घर दस्तक देकर अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरित किए।
शिव भक्त और चंबल विकास मंच के संयोजक योगेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में शिव भक्तों ने आज वार्ड 15 मैं जत्ती की लाइन, लाइन नंबर 4, 5 और 6 तथा बिरला नगर, 50 क्वार्टर और कल्लू काछी की बगिया आदि क्षेत्रों में अभिमंत्रित रुद्राक्षों का वितरण किया। शनिवार सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ यह अभियान शाम तक चलता रहा। खास बात यह रही कि जिन लोगों के घरों में रुद्राक्ष पहुंचे उन परिवारों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भगवान भोलेनाथ के उद्घोष के बीच पूरे वार्ड में वातावरण शिवमय हो गया। शिव भक्तों की इस टोली में हेमलता चौहान, निखिल, रविंद्र भदौरिया, राजकुमार, अभिषेक बाबू चौहान, ज्योति सिंह, कल्पना राजपूत और गौरव दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। शिवभक्त और चंबल विकास मंच के संयोजक योगेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि हर घर में भगवान शिव की कृपा बनी रहे इसी पावन उद्देश्य को लेकर अभिमंत्रित रुद्राक्षों का वितरण किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि फरवरी माह में रुद्राक्ष अभिमंत्रित महायज्ञ में विद्वान आचार्यों के मार्गदर्शन में इन रुद्राक्षों को अभिमंत्रित किया गया था। अभिमंत्रित रुद्राक्षों का वितरण आगे भी जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इंटक मैदान में आयोजित धर्म सभा में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण अभियान की शुरुआत की थी। भगवान शिव की कृपा और जगतगुरु शंकराचार्य के आशीर्वाद से इन रुद्राक्षों घर घर पहुंचाया जा रहा है।