BREAKING!
  • MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
  • संपादक हरीश पाठक की पुस्तक दिल में उतरता फसाना राज बब्बर का हुआ लोकार्पण
  • क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने शनि मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चन किया
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीटअप आयोजित
  • नेशनल कांफेस ऑन हैल्थी फुड कार्यशाला का आयोजन किया गया
  • डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में
  • कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली एवं हिन्दू नववर्ष समारोह रविवार को
  • कांग्रेस की तुरूपः विनियमित व आउटसोर्स को नियमित का वायदा चुनावों में कर सकती हैं
  • ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ: कलेक्टर
  • श्रीमती रामकुमारी सिंह: राजनेताओं, प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Sandhyadesh

ताका-झांकी

केंद्र एवं राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में किसानों के साथ: शेजवलकर

18-Mar-23 17
Sandhyadesh

ग्वालियर| भितरवार विधानसभा के घाटीगांव क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार शाम को हुई बारिश व ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई थी, जैसे ही क्षेत्र में ओला पढ़ने की खबर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण कौशल शर्मा जिला को मिली। उन्होंने घाटीगांव क्षेत्र के ग्राम पाटई, डगोरा, सबराई, सुभाषपुरा, बराहना, बन्हेरी, सेकरा, बड़कागांव आदि ग्रामों में मौके पर पहुंचकर पीड़ित किसानों को उचित सर्वे कराकर समय पर मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया । 
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने पीड़ित किसानों को भरोसा दिलाया कि इस मुश्किल घड़ी में केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के साथ हैं। सांसद शेजवलकर ने फोन पर कलेक्‍टर से चर्चा कर टीम बनाकर सर्वे करवाने एवं बहुत से गांवो में सरसों कटकर खेत में पडी थी वह भी ओलावृष्टि से नष्‍ट हुई है उसका भी आंकलन करवाने के लिये कहा । सांसद शेजवलकर ने किसानों को आश्‍वस्‍त किया है कि संकट की इस घडी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार पीडित किसानों के साथ खडी है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रदुमन सिंह पटेल, बृजमोहन गुर्जर जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, जसवंत सिंह झाला, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र रावत, मंडल अध्यक्ष श्याम पांडे, दिलीप रावत, सरपंच जितेंद्र रावत, भानु तोमर, मुकेश बघेल, नरेंद्र रावत, भूपेंद्र गुर्जर, मनोज कुशवाह, राजू शर्मा, गिर्राज धाकड़, कमल खत्री, रविंद्र मिश्रा, चंचल राठौर एवं बृजेश गर्ग आदि उपस्थित रहे। 

Popular Posts