BREAKING!
  • MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
  • संपादक हरीश पाठक की पुस्तक दिल में उतरता फसाना राज बब्बर का हुआ लोकार्पण
  • क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने शनि मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चन किया
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीटअप आयोजित
  • नेशनल कांफेस ऑन हैल्थी फुड कार्यशाला का आयोजन किया गया
  • डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में
  • कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली एवं हिन्दू नववर्ष समारोह रविवार को
  • कांग्रेस की तुरूपः विनियमित व आउटसोर्स को नियमित का वायदा चुनावों में कर सकती हैं
  • ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ: कलेक्टर
  • श्रीमती रामकुमारी सिंह: राजनेताओं, प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Sandhyadesh

ताका-झांकी

सांसद शेजवलकर ने अपनी सांसद निधि से मानसिक आरोग्‍यशाला को प्रदत्‍त एम्‍बुलेंस शुभारंभ किया

18-Mar-23 21
Sandhyadesh

ग्वालियर | सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर ने अपनी सांसद निधि से ग्‍वालियर मानसिक आरोग्‍यशाला को प्रदत्‍त एम्‍बुलेंस का आज अनावरण एवं हरी झण्‍डी दिखाकर शुभारंभ किया। 
इस अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि उन्‍होंने अपनी सांसद निधि से ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के बेहतरीकरण की दिशा में काफी प्रयास किये है। कोरोना संकट में भी सांसद निधि के माध्‍यम से कई कार्य किये। सांसद शेजवलकर ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि हर जरूरतमंद को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधायें मिले। 
कार्यक्रम में कमल माखीजानी पूर्व जिलाध्‍यक्ष भा.ज.पा., डॉ. संजय लहारिया  संचालक मानसिक आरोग्‍यशाला, डॉ. राकेश रायजादा पूर्व सह संयोजक चिकित्‍सकीय प्रकोष्‍ठ, भा.ज.पा डॉ राहुल सप्रे, आई.ए.एम.ए. अध्‍यक्ष डॉ. मुकेश चतुर्वेदी, सह संयोजक चिकित्‍सा प्रकोष्‍ठ भा.ज.पा प्रदुम्‍न सिंह, राकेश खुरासिया, डॉ. अमन किशोर, डॉ. अभिजीत श्रीवास्‍तव, डॉ. एस.बी. जोशी सहित आरोग्‍यशाला का स्‍टाफजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव शर्मा, प्रशासकीय अधिकारी ग्‍वालियर  मानसिक आरोग्‍यशाला द्वारा किया गया। 

Popular Posts