BREAKING!
  • MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
  • संपादक हरीश पाठक की पुस्तक दिल में उतरता फसाना राज बब्बर का हुआ लोकार्पण
  • क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने शनि मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चन किया
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीटअप आयोजित
  • नेशनल कांफेस ऑन हैल्थी फुड कार्यशाला का आयोजन किया गया
  • डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में
  • कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली एवं हिन्दू नववर्ष समारोह रविवार को
  • कांग्रेस की तुरूपः विनियमित व आउटसोर्स को नियमित का वायदा चुनावों में कर सकती हैं
  • ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ: कलेक्टर
  • श्रीमती रामकुमारी सिंह: राजनेताओं, प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Sandhyadesh

ताका-झांकी

मां कर्मा देवी की जयंती पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया व रामेश्वर महाआरती करेंगे

17-Mar-23 111
Sandhyadesh


- 19 को विशाल चल समारोह निकलेगा
ग्वालियर। मां कर्मा देवी की 1009वीं जयंती 19 मार्च को ग्रेटर साहू समाज धूमधाम से मनायेगा। यह जानकारी ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज के अध्यक्ष महेन्द्र साहू एवं संयोजक विकास साहू ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि 19 मार्च को प्रातः 11 बजे चंद्रवदनी नाका स्थित साहू समाज मंदिर पर  भारत सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केन्द्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली महाआरती करके समाज को संबोधित करेंगे। अध्यक्ष महेन्द्र साहू के अनुसार भव्य चल समारोह समाज के मंदिर से प्रारंभ होकर नया बाजार, हुजरात पुल, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, हनुमान चौराहा, लक्ष्मीगंज से होता हुआ गोल पहाड़िया स्थित मुरली गार्डन पर पहुंचेगा। रास्ते में स्थान स्थान पर चल समारोह का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जायेगा। इस अवसर पर पंडित कौशिक महाराज द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। जहां तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू, प्रदेश शासन के मंत्री भारत सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, युवा नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर उपस्थित होकर कथा श्रवण करेंगे। 
कार्यक्रम संयोजक व युवा नेता विकास साहू ने बताया कि साहू समाज को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं केन्द्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी भामाशाह का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम समापन के पश्चात प्रसादी वितरण व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। पत्रकारवार्ता में साहू समाज के महामंत्री गजेन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, प्रमोद साहू, सहसंयोजक अशोक साहू व भूपेन्द्र साहू उपस्थित थे। 

Popular Posts