BREAKING!
  • MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
  • संपादक हरीश पाठक की पुस्तक दिल में उतरता फसाना राज बब्बर का हुआ लोकार्पण
  • क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने शनि मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चन किया
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीटअप आयोजित
  • नेशनल कांफेस ऑन हैल्थी फुड कार्यशाला का आयोजन किया गया
  • डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में
  • कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली एवं हिन्दू नववर्ष समारोह रविवार को
  • कांग्रेस की तुरूपः विनियमित व आउटसोर्स को नियमित का वायदा चुनावों में कर सकती हैं
  • ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ: कलेक्टर
  • श्रीमती रामकुमारी सिंह: राजनेताओं, प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Sandhyadesh

ताका-झांकी

सेवा सप्ताहः बजरंग दल ने की शनि मंदिर परिसर की सफाई

17-Mar-23 19
Sandhyadesh

ग्वालियर। बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक मनोज रजक ने बताया कि सेवा सप्ताह अंतिम चरण की ओर है। सेवा सप्ताह के माध्यम से कटी घाटी शनि मंदिर की साफ सफाई कर सभी बजरंगी भक्तों ने शनि चालीसा का पाठ किया। 
विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष पप्पू वर्मा ने कहा कि सेवा सप्ताह के माध्यम से समाज में इतनी जागरूकता फैली की हर गली मौहल्लों में सेवा के माध्यम से मंदिर से लेकर मौहल्ले तक सफाई करनी चाहिये। क्योंकि नित्य देव मंदिर की सफाई करने से मनुष्य का ह्रदय भी शीशें के समान निर्मल हो जाता है। मुख पर प्रसन्नता और ओज छा जाता है। वह मनुष्य दीर्घायु होता है ओर सभी प्रकार के सौभाग्य प्राप्त करता है। यदि मंदिर की साफ सफाई करने में मनुष्य को शारीरिक कष्ट होता है। परंतु इसे कष्ट न समझकर तप रूप मानना चाहिये। मनुष्य को जो छोटा सा जीवन मिला है। उसका कुछ समय भगवत सेवा कार्य में आवश्यक लगाना चाहिये। साफ सफाई सेवा सप्ताह अभियान में मनोज रजक, मनोज गोड़िया, रविराज लुढेले, राजू गोस्वामी, रवि जैन, शिबू साहू, दीपक मांझी, अचलेश्वर के महंत महेन्द्र भदकारिया, गजेन्द्र दिसौरिया, नीरज ऊचिया, सचिन राजपूत, गोलू सेन, दीपक यादव, लाला सेवरिया, धर्मेन्द्र तिवारी, नरेन्द्र यादव, विनोद राठौर, हिमांशु, नितिन कुशवाह, विशाल, रिक्की गोडिया, वीर सिंह गौड, सुमित सोनी, महावीर शर्मा, देव गोडिया, लखन रजक आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Popular Posts