प्रभात झा के छोटे पुत्र की शादी,राष्ट्रपति प्रधानमंत्री भी पहुंचे
- 23-Jan-20
- 11712 Views
ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की जंयती पर ग्वालियर में 10 मार्च को एक राष्ट्रीय मैराथन का आयोजन किया गया है। इस मैराथन में ग्वालियर-चंबल अंचल के अलावा देशभर से धावक भाग लेंगे। इसमें विभिन्न आकर्षक नगद पुरस्कार भी रखे गये हैं। मैराथन शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकलेगी।
उक्त जानकारी आज मप्र के उर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर व भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि स्व. माधवराव सिंधिया की स्मृति में आयोजित इस मैराथन में प्रथम पुरस्कार 31 हजार रूपये द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपये रखा गया है। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार रखे गये हैं। यह सभी पुरस्कार पुरूष एवं महिला वर्ग के लिए अलग अलग होंगे।
उर्जा मंत्री तोमर व भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने बताया कि १२ किलोमीटर की इस मैराथन में पुरूष वर्ग एवं महिला वर्ग का रूट अलग अलग रखा गया है। पुरूष वर्ग का मैराथन रूट एमआईटीएस कालेज से गोले का मंदिर होते हुये बिरला नगर, हजीरा, किलागेट, सेवा नगर, फूलबाग , नदीगेट , इंदरगंज, अचलेश्वर मंदिर चौराहा होते हुये एमएलबी कालेज रहेगा। वहीं महिला वर्ग का रूट मेला गेट से एग्ररकल्चर कालेज, नया पुल, तानसेन रोड लोको, पडाव, फूलबाग होकर इंदरगंज व एमएलबी कालेज पर रहेगा। पुरूष वर्ग की मैराथन प्रात: साढे छह बजे से शुरू होगी जबकि महिला वर्ग की मैराथन प्रात: सात बजे से शुरू होगी। मैराथन के लिए विभिन्न टीमें बनाकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। तोमर के अनुसार आवेदन फार्म सात मार्च तक ही लिये जायेंगे। मैराथन का आयोजन खेल युवा कल्याण विभाग, जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास , नगर निगम , आईटीएम यूनीवर्सिटी, जीवाजी क्लब , गूंज एफएम ,ग्वालियर एमेच्योर ओलंपिक एसोसियेशन के सहयोग से आयोजित किया गया है। मैराथन में धावकों को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद विवेक शेजवलकर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी हरी झंडी दिखायेंगे।
पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, अरूण कुलश्रेष्ठ, किशन मुदगल, शिववीर सिंह भदौरिया, आदि मौजूद थे।
प्रभात झा के छोटे पुत्र की शादी,राष्ट्रपति प्रधानमंत्री भी पहुंचे
यशोधरा दादी बनी
शिक्षकों पर मेहरबान कमलनाथ सरकार .......!
प्रद्युम्र के लिये टिकट त्यागने वाले सुनील की ताजपोशी कब ..?
तीन दिन के लिए टोटल लाॅकडाउन बढ़ा, अब 8 अप्रैल रात 12 बजे तक सब बंद
मंत्रीमंडल विस्तार में 2 मंत्री हटेंगे
प्रोफेसर को दस हजार की रिश्वत लेते ईओडब्ल्यू ने दबोचा
Breaking: जोरदार धमाके से थर्राया ग्वालियर, लोग घरों से बाहर निकले
क्या कर रहे हैं सिंधी काॅलोनी वाले पंडित जी
भाजपा गोपनीय सर्वे को लेकर चिंतित, दलबदलू 13 सीटों पर कमजोर
ब्रेकिंग अभी: लोकायुक्त ने रिश्वत लेते तहसीलदार के रीडर को दबोचा
लॉक डाउन में महाराज का नया रूप,समर्थकों में जोश भर गया