BREAKING!
  • MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
  • संपादक हरीश पाठक की पुस्तक दिल में उतरता फसाना राज बब्बर का हुआ लोकार्पण
  • क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने शनि मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चन किया
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीटअप आयोजित
  • नेशनल कांफेस ऑन हैल्थी फुड कार्यशाला का आयोजन किया गया
  • डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में
  • कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली एवं हिन्दू नववर्ष समारोह रविवार को
  • कांग्रेस की तुरूपः विनियमित व आउटसोर्स को नियमित का वायदा चुनावों में कर सकती हैं
  • ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ: कलेक्टर
  • श्रीमती रामकुमारी सिंह: राजनेताओं, प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Sandhyadesh

ताका-झांकी

सिंधिया की स्मृति में मैराथन 10 को , आकर्षक नगद पुरस्कार मिलेंगे

06-Mar-23 250
Sandhyadesh

ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की जंयती पर ग्वालियर में 10 मार्च को एक राष्ट्रीय मैराथन का आयोजन किया गया है। इस मैराथन में ग्वालियर-चंबल अंचल के अलावा देशभर से धावक भाग लेंगे। इसमें विभिन्न आकर्षक नगद पुरस्कार भी रखे गये हैं। मैराथन शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकलेगी।
उक्त जानकारी आज मप्र के उर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर व भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि स्व. माधवराव सिंधिया की स्मृति में आयोजित इस मैराथन में प्रथम पुरस्कार 31 हजार रूपये द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपये रखा गया है। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार रखे गये हैं। यह सभी पुरस्कार पुरूष एवं महिला वर्ग के लिए अलग अलग होंगे।
उर्जा मंत्री तोमर व भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने बताया कि १२ किलोमीटर की इस मैराथन में पुरूष वर्ग एवं महिला वर्ग का रूट अलग अलग रखा गया है। पुरूष वर्ग का मैराथन रूट एमआईटीएस कालेज से गोले का मंदिर होते हुये बिरला नगर, हजीरा, किलागेट, सेवा नगर, फूलबाग , नदीगेट , इंदरगंज, अचलेश्वर मंदिर चौराहा होते हुये एमएलबी कालेज रहेगा। वहीं महिला वर्ग का रूट मेला गेट से एग्ररकल्चर कालेज, नया पुल, तानसेन रोड लोको, पडाव, फूलबाग होकर इंदरगंज व एमएलबी कालेज पर रहेगा। पुरूष वर्ग की मैराथन प्रात: साढे छह बजे से शुरू होगी जबकि महिला वर्ग की मैराथन प्रात: सात बजे से शुरू होगी। मैराथन के लिए विभिन्न टीमें बनाकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। तोमर के अनुसार आवेदन फार्म सात मार्च तक ही लिये जायेंगे। मैराथन का आयोजन खेल युवा कल्याण विभाग, जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास , नगर निगम , आईटीएम यूनीवर्सिटी, जीवाजी क्लब , गूंज एफएम ,ग्वालियर एमेच्योर ओलंपिक एसोसियेशन के सहयोग से आयोजित किया गया है। मैराथन में धावकों को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद विवेक शेजवलकर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी हरी झंडी दिखायेंगे।
पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, अरूण कुलश्रेष्ठ, किशन मुदगल, शिववीर सिंह भदौरिया, आदि मौजूद थे।

Popular Posts