प्रभात झा के छोटे पुत्र की शादी,राष्ट्रपति प्रधानमंत्री भी पहुंचे
- 23-Jan-20
- 11712 Views
ग्वालियर। ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने आज को नेशनल हेल्थ मिशन के तहत संविदा आधारित नर्सिंग स्टॉफ की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पेपर लीक मामले में गिरोह के आठ सदस्यों को हिरासत में ले लिया है , इनमें से दो प्रयागराज उत्तर प्रदेश के दो हरियाणा के एक बिहार से और तीन आरोपी ग्वालियर के हैं। इस मामले में प्रयागराज का एक आरोपी भाग गया है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने आज सायं पत्रकारों को बताया कि संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रात: 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 दो पालियों में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत नर्सिंग स्टॉफ की भर्ती परीक्षा होनी थी। वहीं पुलिस को इनपुट मिला कि उक्त परीक्षा का पेपर लीक कर सॉल्व कराने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह ग्वालियर में सक्रिय है। उक्त सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व एवं अपराध राजेश दण्डोतिया को क्राईम ब्रांच ग्वालियर की टीम से सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने इनपुट के आधार पर थाना डबरा क्षेत्र के टेकनपुर स्थित एक होटल में दविश दी तो वहां पेपर लीक कराने वाले गिरोह के सदस्य उक्त परीक्षा का पेपर लिए हुए मिले। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत संविदा आधारित नर्सिंग स्टॉफ की परीक्षा के पेपर लीक कराने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को हिरासत में ले लिया है। वहीं उनका एक साथी जो कि प्रयागराज उत्तर प्रदेश का है और मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है पुलिस दविश से पहले ही मौके से भाग गया। पकडे गये गिरोह के सदस्यों में दो व्यक्ति हरियाणा, दो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के , एक बिहार तथा तीन ग्वालियर के हैं। पुलिस ने परीक्षा में भाग लेने वाले २६ परीक्षार्थियों जिनमें १५ लडकियां और ११ लडको को भी पकडा है।
पकडे गये गिरोह के सदस्यों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उनके तार प्रदेश के बडे शहरों भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, सागर, रतलाम, रीवा आदि से भी जुडे हुए हैं। पकडे गये गिरोह के सदस्यों से और अधिक पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि उक्त गिरोह का मुख्य सरगना इलाहाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा उसी के द्वारा उक्त परीक्षा आयोजित कराने वाली कंपनी स्ट्रेटेजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के जरिए पेपर आउट कराया गया है।
ग्वालियर में मुख्य सरगना द्वारा अपने गिरोह के सदस्यों को परीक्षा में सम्मलित हो रहे परीक्षार्थियों के परिजनों से संपर्क स्थापित कर पेपर सॉल्ब कराने हेतु लगाया गया था, जिसके एवज में उक्त गिरोह द्वारा परीक्षार्थियों के परिजनों से ढाई से तीन लाख रूपये प्रति परीक्षार्थी का सौदा किया गया था। क्राईम ब्रांच टीम को मौके से एक लेपटॉप, दो प्रिंटर मशीन, पेपर, सॉल्ब पेपर, परीक्षार्थियों की मार्कशीट तथा अन्य सामग्री मिली जिसे क्राइम ब्रांच पुलिस ने विधिवत जप्त किया है। क्राइम ब्रांच ग्वालियर की टीम द्वारा अन्य जिलों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर गिरोह के मुख्य सरगना सहित अन्य सदस्यों की तलाश हेतु दबिश दी जा रही हैं।
ग्वालियर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के उपरान्त नेशनल हेल्थ मिशन मध्यप्रदेश ने आज आयोजित संविदा आधारित नर्सिंग स्टॉफ भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। इस गिरोह का पर्दाफाश करने में
इस गिरोह का पर्दाफाश करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा, सियाज के एम , थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, उप निरीक्षक सतीश यादव, राहुल अहिरवार, एएसआई राजीव सोलंकी, दिनेश सिंह तोमर, जितेन्द्र शर्मा, महिला पुलिस आरक्षक अर्चना कंसाना, प्रधान आरक्षक रामबाबू सिंह, मनोज ,अनिल गुप्ता, मनीष चौहान, सत्येन्द्र कुशवाह, जितेन्द्र तोमर, आरक्षक गौरव आर्य, अरूण पवैया, देवव्रत तोमर, देवेश, सौरभ चौहान, सोनू परिहार, विकास सिंह, राहुल यादव, योगेन्द्र सिंह, पवन झा, भानुप्रताप कुशवाह, प्रदीप यादव, श्याम शर्मा, महिला आरक्षक सक्षम दुबे की सराहनीय भूमिका रही।
प्रभात झा के छोटे पुत्र की शादी,राष्ट्रपति प्रधानमंत्री भी पहुंचे
यशोधरा दादी बनी
शिक्षकों पर मेहरबान कमलनाथ सरकार .......!
प्रद्युम्र के लिये टिकट त्यागने वाले सुनील की ताजपोशी कब ..?
तीन दिन के लिए टोटल लाॅकडाउन बढ़ा, अब 8 अप्रैल रात 12 बजे तक सब बंद
मंत्रीमंडल विस्तार में 2 मंत्री हटेंगे
प्रोफेसर को दस हजार की रिश्वत लेते ईओडब्ल्यू ने दबोचा
Breaking: जोरदार धमाके से थर्राया ग्वालियर, लोग घरों से बाहर निकले
क्या कर रहे हैं सिंधी काॅलोनी वाले पंडित जी
भाजपा गोपनीय सर्वे को लेकर चिंतित, दलबदलू 13 सीटों पर कमजोर
ब्रेकिंग अभी: लोकायुक्त ने रिश्वत लेते तहसीलदार के रीडर को दबोचा
लॉक डाउन में महाराज का नया रूप,समर्थकों में जोश भर गया