ग्वालियर । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विकास यात्रा के तीसरे दिन वार्ड 1 में 13 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की आधारशिला रखी वहीं 26 लाख 71 हजार रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैने संकल्प लिया था कि ग्वालियर विधानसभा की दिशा व दशा बदलनी है, और इस बदलते ग्वालियर में आप सभी का सहयोग जरूरी है। आज हमने करोडों रूपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया है। उसी क्रम में आर आर टावर से कटी घाटी तक फोर लेन मार्ग का भूमि पूजन किया जा रहा है। इसके बनने से आपको जाम से निजाद मिलेगी।
तीसरे दिन विकास यात्रा का शुभारंभ रामाजी का पुरा स्थित गणेश मंदिर से हुआ। जैसे जैसे यात्रा आंगे बड रही थी आमजन द्वारा विकास यात्रा का आत्मीय स्वागत फूल बर्षाकर व फूलमाला पहनाकर किया जा रहा था। आमजन ऊर्जा मंत्री तोमर को जिन जिन समस्याओं से अवगत करा रहे थे। उनके तत्काल निराकरण के लिए साथ में चल रहे संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा था। अधिकतर समस्यायें विद्युत, सीवर, सडक व राशन से संबंधित थी जिनका निराकरण मौके पर ही किया गया। इसके साथ ही कहा कि विधानसभा में लगभग 56 हजार परिवारों को सम्मान के साथ राशन की पात्रता पर्ची दी है। आपको निशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिले इसके लिए संजीवनी क्लीनिक व किशनबाग बरा में 30 बिस्तरीय अस्पताल खोला जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान ऊर्जा मंत्री तोमर कई गलियों में महिलाओं के बीच में रोड पर बैठकर उनकी समस्यायों सुनते देखे। विकास यात्रा का समापन देर शाम बरागंाव में हुआ।
विकास यात्रा के दौरान ऊर्जा मंत्री तोमर ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि यह शहर हम सभी का है। इसको स्वच्छ व साफ रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है इसलिए कचरा सिर्फ कचरा वाहन में ही डालें, इधर उधर न फेंकें। इस बार हमें अपने शहर को स्वच्छता में प्रथम स्थान पर लाना है। इसके साथ ही कहा कि जहां रोड, सीवर, पानी की लाइन नहीं हैं उनके भूमि पूजन तो किए जा रहे हैं साथ ही सभी ट्रांसफार्मरों पर जाली लगाने के कार्य का भूमि पूजन व लोकार्पण किया जा रहा है। विकास यात्रा चैथे दिन दिनांक 8 फरवरी बुधवार को सुबह 9 बजे वार्ड 31 में महिमा होटल लक्ष्मणपुरा पडाव से प्रारंभ होगी।
विकास यात्रा के दौरान ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड 1 में आने वाली आंगनवाडियों में निरीक्षण कर लाडली लक्ष्मी योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं कामकाजी, हाथठेला पेंशन के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों में पढाने वाले शिक्षकों का सम्मान भी किया तथा 5 बुजुर्गों का सम्मन शॉल श्रीफल से किया गया। साथ ही शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण कर पात्र हितग्राहियों को राशन भी वितरित किया।