BREAKING!
  • MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
  • संपादक हरीश पाठक की पुस्तक दिल में उतरता फसाना राज बब्बर का हुआ लोकार्पण
  • क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने शनि मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चन किया
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीटअप आयोजित
  • नेशनल कांफेस ऑन हैल्थी फुड कार्यशाला का आयोजन किया गया
  • डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में
  • कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली एवं हिन्दू नववर्ष समारोह रविवार को
  • कांग्रेस की तुरूपः विनियमित व आउटसोर्स को नियमित का वायदा चुनावों में कर सकती हैं
  • ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ: कलेक्टर
  • श्रीमती रामकुमारी सिंह: राजनेताओं, प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Sandhyadesh

ताका-झांकी

वार्ड समिति 3 की ज्योति एवं 4 के विवेक बने अध्यक्ष

07-Feb-23 33
Sandhyadesh

ग्वालियर ।  वार्ड समिति क्रमांक 3 एवं 4 के लिए समिति  अध्यक्ष निर्वाचन हेतु आयोजित प्रथम सम्मिलन में वार्ड समिति 3 की ज्योति दिनेश सिकरवार एवं वार्ड समिति 4 में विवेक सोनू त्रिपाठी को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
सचिव नगर निगम परिषद ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 48(क) की उपधारा 6 के अंतर्गत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज दिनांक 7 फरवरी 2023 को वार्ड समिति क्रमांक 3 के अध्यक्ष निर्वाचन हेतु प्रथम सम्मिलन का आयेाजन क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 4 तानसेन नगर पर आयोजित की गई। जिसमें सर्व समत्ति से पार्षद श्रीमती श्रीमती ज्योति दिनेश सिकरवार को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन में पार्षद श्रीमती अनीता रत्नाकर, श्रीमती मीरा मानसिंह राजपूत, श्रीमती ज्योति दिनेश सिकरवार,  विनोद यादव, देवेन्द्र सिंह राठौर, श्री महेन्द्र आर्य एवं क्षेत्रीय अधिकारी राकेश कश्यप उपस्थित रहे।
वार्ड समिति क्रमांक 4 के अध्यक्ष निर्वाचन हेतु प्रथम सम्मिलन का आयेाजन क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 6 पडाव पर आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु दो नामांकन प्राप्त हुए जिसमें प्रथम नामांकन विवेक सोनू त्रिपाठी एवं दूसरा नामांकन श्रीमती चांदनी चैहान का प्राप्त हुआ। इसके उपरांत दोनो पक्षों की सहमति से पर्ची डालकर अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें विवेक सोनू त्रिपाठी को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। सम्मेलन में पार्षद श्रीमती किरन धर्मेन्द्र वर्मा, श्रीमती अंजना हरी बाबू शिवहरे, विवेक सोनू त्रिपाठी, श्रीमती सुनीता अरूणेश कुशवाह, रवि तोमर, चांदनी सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कार्तिक पटेल उपस्थित रहे।

Popular Posts