ग्वालियर। सरकार ने आपके गाँव में जनकल्याण और मूलभूत सुविधाओं के लिये जो – जो काम किए हैं, उन सबका हिसाब-किताब देने के लिये हम विकास यात्रा लेकर आए हैं। साथ ही सरकार ने विकास कार्यों की सौगातें भी भेजी हैं। समाज की अंतिम पँक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाना विकास यात्रा का लक्ष्य है। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने मंगलवार को ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणगढ़, बरेठा, गुठीना, सरसपुरा, फूलपुरा व अडूपुरा खालसा में विकास यात्रा के तहत हुए जन संवाद के दौरान कही।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने विकास यात्रा के दौरान इन ग्रामों में लगभग 2 करोड़ 78 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जिनमें नल-जल योजनाएँ, सामुदायिक भवन, अमृत सरोवर, आंगनबाड़ी भवन व अन्य विकास कार्य शामिल हैं। साथ ही खाद्यान्न पर्ची व राशन, लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र, संबल योजना के तहत अनुग्रह राशि सहित सरकार की अन्य योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित किए। जनपद पंचायत मुरार के अध्यक्ष दिलराज सिंह किरार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी भी ग्राम बरेठा में विकास यात्रा में शामिल रहे। इसके अलावा एसडीएम अशोक चौहान व तहसीलदार कुलदीप दुबे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव मिश्रा मौजूद रहे।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने विकासा यात्रा में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि विकास यात्रा के दौरान हर गाँव में खसरा व बी-1 की तरह खाद्यान्न पर्चियों की सूची भी पढ़कर सुनाएँ, जिससे यदि किसी पात्र परिवार का नाम छूट गया हो तो उसे जोड़ा जा सके। उन्होंने लाभान्वित परिवारों की सूचियाँ गाँव की दीवारों पर प्रदर्शित कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि विकास यात्रा प्रात:काल सूर्योदय से शुरू हो और सूर्यास्त तक चलती रहे। विकास यात्रा की तिथि के बारे में हर गाँव में मुनादि कराएँ। साथ ही दीवार लेखन भी कराएँ। यात्रा शुरू होने से पहले रस्सा-कस्सी जैसी खेल प्रतियोगितायें भी अवश्य हों। उन्होंने विकास कार्यों के साथ-साथ साफ-सफाई व वृक्षारोपण जैसी गतिविधियाँ करने पर भी बल दिया।
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने विकास यात्रा के दौरान हर गाँव में आम जनता को हिसाब-किताब दिया। मसलन बरेठा गाँव में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से गाँव में 2165 हितग्राहियों को जोड़ा है। गाँव में 7 करोड़ 41 लाख के विकास कार्य कराए जा चुके हैं। साथ ही आज 35 लाख रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई है। इसी तरह उन्होंने ग्राम लक्ष्मणगढ़, गुठीना, सरसपुरा, फूलपुरा व अडूपुरा खालसा में उन्होंने ग्राम पंचायतवार विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराए गए हितग्राहियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। साथ ही ग्रामवार कराए गए विकास कार्य गिनाए और विकास यात्रा के दौरान किए गए भूमिपूजन व लोकार्पण की जानकारी दी।