BREAKING!
  • MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
  • संपादक हरीश पाठक की पुस्तक दिल में उतरता फसाना राज बब्बर का हुआ लोकार्पण
  • क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने शनि मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चन किया
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीटअप आयोजित
  • नेशनल कांफेस ऑन हैल्थी फुड कार्यशाला का आयोजन किया गया
  • डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में
  • कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली एवं हिन्दू नववर्ष समारोह रविवार को
  • कांग्रेस की तुरूपः विनियमित व आउटसोर्स को नियमित का वायदा चुनावों में कर सकती हैं
  • ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ: कलेक्टर
  • श्रीमती रामकुमारी सिंह: राजनेताओं, प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Sandhyadesh

ताका-झांकी

खुशियों की दास्तां: विकास यात्रा में मदद मिली तो खुशी से झूम उठे रामबाबू

07-Feb-23 39
Sandhyadesh


(हितेन्द्र सिंह भदौरिया)
ग्वालियर।  रामबाबू अपने गाँव में आई विकास यात्रा में बड़ी उम्मीद लेकर पहुँचे थे। उम्मीदें इतनी आसानी से परवान चढ़ जायेंगीं, यह उन्होंने सोचा भी नहीं था। 
ग्वालियर जिले के ग्राम गुठीना निवासी रामबाबू काफी दिनों से अपनी बिटिया की शादी में हुए खर्चे की भरपाई के लिये मदद की आस में चक्कर लगा रहे थे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की पात्रता न होने से उन्हें कोई मदद नहीं मिल पा रही थी। इसी दौरान रामबाबू को पता चला कि उनके गाँव में विकास यात्रा आ रही है और विकास यात्रा में जन समस्याओं का समाधान भी होगा। 
मंगलवार को जब उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह की अगुआई में गुठीना में विकास यात्रा पहुँची तो रामबाबू भी उसमें शामिल हो गए। गाँव की चौपाल पर जब विकास यात्रा के तहत संवाद हो रहा था तब रामबाबू ने गुहार लगाई कि मंत्री जी मैं अपनी बिटिया काजल की शादी तो कर चुका हूँ। हमने उधार लेकर अपनी बिटिया की शादी में खर्च किया। मंत्री कुशवाह ने ध्यानपूर्वक उनकी बात सुनी और उन्हें धीरज बंधाते हुए कहा कि सरकार आपकी मदद करेगी। 
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने जब मंत्री स्वेच्छानुदान निधि से 20 हजार रूपए की आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया तो रामबाबू खुशी से उछल पड़े। रामबाबू बोले सच में प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की हितैषी सरकार है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हम जैसे जरूरतमंदों की मदद के लिये विकास यात्रा गाँव-गाँव भेजी है। 

Popular Posts