BREAKING!
  • MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
  • संपादक हरीश पाठक की पुस्तक दिल में उतरता फसाना राज बब्बर का हुआ लोकार्पण
  • क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने शनि मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चन किया
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीटअप आयोजित
  • नेशनल कांफेस ऑन हैल्थी फुड कार्यशाला का आयोजन किया गया
  • डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में
  • कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली एवं हिन्दू नववर्ष समारोह रविवार को
  • कांग्रेस की तुरूपः विनियमित व आउटसोर्स को नियमित का वायदा चुनावों में कर सकती हैं
  • ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ: कलेक्टर
  • श्रीमती रामकुमारी सिंह: राजनेताओं, प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Sandhyadesh

ताका-झांकी

राजधानी एक्‍सप्रेस का रिजर्वेशन कोटा बढे एवं ग्‍वालियर–आगरा शटल का संचालन पुन: हों: सांसद शेजवलकर

06-Feb-23 64
Sandhyadesh

ग्वालियर ।  सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने सोमवार को लोकसभा में नियम 377 के अधीन सूचना के तहत ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधा के बेहतरीकरण हेतु रेल मंत्री से आग्रह किया है। 
सांसद शेजवलकर ने सदन के पटल पर रखे अपने व्‍यक्‍तव्‍य में ग्‍वालियर – अहमदाबाद एक्‍सप्रेस ग्‍वालियर से सप्‍ताह में तीन दिन की जगह प्रतिदिन करने, ग्‍वालियर – आगरा शटल का संचालन पुन: करने एवं इसे शिवपुरी तक बढाने, मोहना स्‍टेशन पर भी ट्रेनों का ठहराव पूर्व की तरह करने, गोंडवाना एक्‍सप्रेस का डबरा स्‍टेशन पर ठहराव पुन: करने, राजधानी एक्‍सप्रेस पर्याप्‍त रिजर्वेशन कोटा प्रदान करने एवं ग्‍वालियर स्‍टेशन पर गाडियों का स्‍टॉपेज पूर्व की तरह 02 मिनिट से बढाकर 05 मिनिट करने का आग्रह किया है।  
सांसद शेजवलकर रेल मंत्री को राजधानी एक्‍सप्रेस में ग्‍वालियर का रिजर्वेशन कोटा बढाने के लिये पूर्व में भी पत्र लिख चुके हैं । आगरा, झांसी और भोपाल की तुलना में ग्‍वालियर का जनरल रिजर्वेशन की सीट का कोटा बहुत ही कम है जबकि ग्‍वालियर अंचल से मुम्‍बई जाने वाले यात्रियों की संख्‍या अत्‍यधिक है। जबकि इस ट्रेन से बडी संख्‍या में ग्‍वालियर एवं इसके आस-पास के जिले के लोग मुम्‍बई के लिये उपचार एवं अन्‍य जरूरी कार्य के लिये यात्रा करते हैं, लेकिन पर्याप्‍त जनरल रिजर्वेशन की सीट का कोटा न होने के कारण उन्‍हें काफी असुविधा होती है । 

Popular Posts