ग्वालियर । प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के नेतृत्व में उपनगर ग्वालियर में निकाली जा रही विकास यात्रा के दूसरे दिन वार्ड 7 में चार शहर का नाका स्थित गिर्राज मंदिर से प्रारंभ होकर देर शाम शिवहरे तेलमिल पर विकास यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान 1 लाख 68 हजार के विकास लोकार्पण एवं एक करोड 84 लाख 80 हजार के विकास कार्यों का भूमि पूजन भी ऊर्जा मंत्री तोमर द्वारा किया गया।
विकास यात्रा में ऊर्जा मंत्री तोमर के साथ बडी संख्या में क्षेत्रीय आमजन भी बड चडकर हिस्सा ले रहे हैं। यात्रा के दौरान आने वाली आंगनवाडी, स्कूल, शासकीय उचित मूल्य की दुकान एवं निगम के क्षेत्रीय कार्यालयों पर पहुंचकर शासन की योजनाओं को लाभ हितग्राहियों को दिया जा रहा है। इसके साथ ही यात्रा में विकास कार्यों का फोल्डर आमजन को वितरण किया जा रहा है। साथ ही विकास रथ भी आंगे-आंगे चलकर सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दे रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर में विकास कार्यों की झडी लगा दी है। अप जहां भी जाएगें विकास कार्य होते नजर आएगें। जो छोटे-छोटे कार्य पहले छूट गए थे वह भी विकास यात्रा के दौरान पूरे कर लिए जाएगें। विकास यात्रा तीसरे दिन दिनांक 7 फरवरी 2023 को सुबह 9 बजे वार्ड 1 में कटी घाटी रामाजी का पुरा गणेश मंदिर से प्रारंभ होगी।
आंगनवाडी केन्द्र पर बच्चों के साथ खाया खाना
ऊर्जा मंत्री तोमर जब विकास यात्रा के दौरान इंद्रा नगर में पहुंचे तो आंगनवाडी खुली मिलने पर पहले आंगनवाडी का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उसके बाद आंगनवाडी पर पडने वाले बच्चों के साथ वहीं बैठकर भोजन कर, खाने की गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखने के निर्देश दिए।
आदिवासी महिलाओं को विततिर किए आहर योजना के प्रमाण पत्र
प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही आदिवासियों के लिए आहर योजना के प्रमाण पत्र 25 आदिवासी महिलाओं को प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ने वार्ड 7 में विकास यात्रा के दौरान वितरित किए। आहर योजना में आदिवासी महिलाओं को 1000-1000 रूपये सरकार द्वारा रोजमर्रा की वस्तुओं को क्रय करने के लिए दिए जाते हैं।