BREAKING!
  • MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
  • संपादक हरीश पाठक की पुस्तक दिल में उतरता फसाना राज बब्बर का हुआ लोकार्पण
  • क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने शनि मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चन किया
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीटअप आयोजित
  • नेशनल कांफेस ऑन हैल्थी फुड कार्यशाला का आयोजन किया गया
  • डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में
  • कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली एवं हिन्दू नववर्ष समारोह रविवार को
  • कांग्रेस की तुरूपः विनियमित व आउटसोर्स को नियमित का वायदा चुनावों में कर सकती हैं
  • ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ: कलेक्टर
  • श्रीमती रामकुमारी सिंह: राजनेताओं, प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Sandhyadesh

ताका-झांकी

भाजपा, मोदी ने भारत की आर्थिक कब्र खोदी: प्रभूदयाल जौहरे

06-Feb-23 44
Sandhyadesh


ग्वालियर । ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे की अध्यक्षता में डबरा में ग्रामीण जिला कांग्रेस  द्वारा गौतम अडानी के द्वारा एलआईसी और एसबीआई में किए घोटाले के खिलाफ स्टेट बैंक के सामने धरना दिया।  
ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे ने धरने में उपस्थित कांग्रेसजनो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा अपने करीबी दोस्त गोतम अडानी कंपनी को अनेक कंपनियों को लाभ दिलाने के लिए एलआईसी और भारतीय स्टेट बैंक में जमां जनता की गाढ़ी कमाई में आर्थिक अपराध किया गया है, एलआईसी के 29 करोड़ पाॅलिसीधारकों को बदहाली की और धकेल दिया है एवं एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारियों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ा है आज भारत को भाजपा, अड़ानी और पीएम मोदी ने बर्बादी की कगार पर खड़ा कर दिया है, ग्रामीण क्षेत्र के किसान और नागरिक इसकी चपेट में आगए हैं।
धरने में ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजा जाटव लखविंदर सिंह, श्रीमती रीनू परसेड़िया, श्रीमती मुन्नी, श्रीमती रसीद बानो, श्रीमती सुनीता महाराज सिंह राजौरिया, देव बंसल, अभिषेक शर्मा, संतोष कुषवाह, इकरार खान, देव बसंल, भगवान दास बषंकार, जमुनाप्रसाद धनेलिया, धर्मेन्द्र श्रीवास, नरेष प्रतापति, मनीष तौमर, बलवेन्द्र सिंह राजौरिया, रघुवर शाक्य,  टेकराम कुशवाहा, राम कुशवाहा, विजय राम भैया, रविंद्र सिंह जाटव, प्रताप जाटव, राजेंद्र, निक्की जारे, कोक सिंह, पृथ्वीराज, सुरेंद्र, कुंजीलाल खरे, रामबरन कुशवाहा, गुड्डू, हरेंद्र भैया, शेखर, राम कुशवाहा, इंदर परिहार, आकाश सिंह सहित ग्रामीण क्षेत्र के अनेक नागरिक उपस्थित थे। धरने का संचालन महाराज सिंह राजौरिया ने एंव आभार व्यक्त कुलदीप टेगौर ने किया।
 

Popular Posts