ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज भोपाल में हुई यातायात समिति की बैठक में महापौर डाॅ. श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार शामिल हुईं और ग्वालियर में यातायात व्यवस्था सुधार और सड़क दुर्घटनायें रोकने के लिये कई सुझाव रखे और एक पत्र सौंपा। महापौर ने ग्वालियर में यातायात पुलिस विभाग में रिक्त पद भरे जाने और यातायात के दबाब को कम करने के लिये फ्लाई ओवर का निर्माण कराये जाने समेत कई मांगें रखीं।
बैठक में महापौर डाॅ. सिकरवार ने कहा कि ग्वालियर में बढते यातायात वाहनों के दबाब से सुगम यातायात प्रभावित हो रहा है, इसलिए शहर के मुख्य मार्गो और तिराहों-चौराहों में क्रमषः गोला का मंदिर चौराहा एवं सिकरौदा चौराहे पर फ्लाई ओवर की आवश्यकता है, जिसका निर्माण कराया जाये। साथ ही चिन्हीत ब्लाॅक स्पाॅट स्थानों पर यातायात सुधार के लिये जरूरी कदम उठाये जाये। व्यस्ततम क्षेत्रों में सड़क क्रोसिंग के लिये अंडर ग्राउण्ड सब-वे सड़क निर्माण कराया जाये तथा नवीन काॅलोनियों में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कि जाये। महापौर ने उच्च स्तरीय बस स्टैण्ड बनाये जाने पर जोर देते हुये कहा कि प्रस्तावित क्षेत्रीय बस स्टैण्ड के तहत भिण्ड रोड लक्ष्मण गढ पुल के पास, सिकरौदा चौराहा के पास एवं बेला की बाबडी के पास बनना है। इस कार्य को गति प्रदान की जाये। महापौर ने बैठक में कहा कि एक टे्फिक इंजीनियर की यातायात विभाग में पदस्थापना की जाये जो भ्रमण कर आवश्यकता अनुसार यातायात का प्लान तैयार कर सके। यातायात विभाग में वाहनों की कमी को भी पूरा किया जाये तथा मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाये, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। यातायात के प्रति जागरूकता के लिये जिला स्तरीय प्रशिक्षणशाला की आवश्यकता है, जिसमें विशेषज्ञो की नियुक्ति की जाये।