ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक वार्ड क्रमांक 23 अरब शाह की दरगाह के सामने वाली गली जगजीवन नगर, वार्ड क्रमांक 45 सनातन धर्म मंदिर के पीछे ललितपुर काॅलोनी एवं वार्ड क्रमांक 23 कबीर आश्रम के पास गल्ला कोठार में कांग्रेस पार्टी द्वारा गांधी चौपाल के आयोजन में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने आम जन की समस्याओं को सुना और तुरन्त संबधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। कार्यक्रम में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार का नागरिकों द्वारा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।
गांधी चौपाल कार्यक्रम में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने जनता को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा ने लोगों को गुमराह करने, झूठे वादे कर वोट बटोरने, पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनना तय है, ये मतदाताओं ने मानस बना लिया है। उन्होंने कहा कि एक मजबूत, लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष भारत के निर्माण में कांग्रेस पार्टी के योगदान, बलिदान और गौरवशाली परम्परा के कारण ही भारत एक मजबूत अर्थवस्था और विश्वशक्ति के रूप में उभरा है। गांधी चौपाल कार्यक्रम में संगठन मंत्री सुरेन्द्र यादव, ब्लाॅक अध्यक्ष महादेव अपोरिया, ब्लाॅक अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप शिवहरे, सुधीर मण्डेलिया, डाॅ. कमलेश इंदौरिया, पार्षद अंकित कठठ्ल, मंडलम अध्यक्ष अनूप शिवहरे, सुनील रमपुरिया, सुनील चंद्रवंशी, रामसेवक माथुर, संतोषी लाल, ओ.पी. यादव, रामअवतार जाटव, श्रीमती सीमा समाधिया, महेन्द्र साहू, मिककी तोमर, सोनू भदौरिया, रियाज खान, गोविंद थौराठ, मोनू रजक, सुनील चंद्रवंशी, विजय सिंह, मुकेश चैरसिया, रामसेवक, गौतम कौशल, प्रीतम सिंह, कप्तान सिंह ठेकेदार, हरेन्द्र नागर आदि मौजूद रहे।
सी.सी. रोड का भूमिपूजन किया
नगर निगम के वार्ड क्रमांक 60 अलापुर गांव में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने सी.सी. रोड निर्माण के लिये भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में पार्षद केदार बरहादिया, इंदर सिंह, नरेश सिंह, रणवीर सिंह, तहसीलदार सिंह, मनोज पाल सहित क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।