ग्वालियर । कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा विकास और जनकल्याण के माध्यम से स्वराज के लक्ष्यों को हासिल करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसी कड़ी में आगामी 5 से 25 फरवरी तक विकास यात्राओं का आयोजन किया जायेगा। विकास यात्रायें, जिले के सभी ग्रामों एवं नगर निगम सहित सभी नगरीय निकायों में पहुँचेंगीं। उन्होंने निर्देश दिए कि सुनियोजित और प्रभावी ढंग से विकास यात्रायें आयोजित करने के लिए रूट चार्ट तैयार करने के साथ-साथ राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत सभी तैयारियाँ जल्द से जल्द पूर्ण करें।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र के लिये नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिये सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी प्रभारी अधिकारी रहेंगे। विकास यात्राओं के दौरान विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण, शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण व उनके साथ संवाद, केन्द्र और राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार, यात्रा के मार्ग में पड़ने वाली शासकीय संस्थाओं, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी, विद्यालय, उचित मूल्य की दुकान, ग्राम पंचायत कार्यालय, पुलिस थाना, पशु चिकित्सालय, सहकारी साख समिति आदि का भ्रमण होगा और इन संस्थाओं को बेहतर बनाने के प्रयास भी होंगे। विकास यात्राएँ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के मुख्य आतिथ्य व मौजूदगी में आयोजित होंगीं। प्रभारी मंत्री सहित अन्य मंत्रिगणों के मार्गदर्शन में नवाचारी गतिविधियाँ भी विकास यात्राओं में शामिल होंगीं। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। बैठक में एडीएम एच बी शर्मा सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।