ग्वालियर। अर्जुन सिंह गौतम के दो गोल की बदौलत एलएनआईपी ने मेहमान टीम सारा फुटबॉल टीम मुंबई को 12वी अखिल भारतीय सिंधिया फुटबॉल प्रतियोगिता से बाहर कर फाइनल में खेलने की जगह बनाई। एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में सीआरपीएफ जालंधर ने रब्बानी फुटबॉल टीम नागपुर को 3-0 से रौंदकर प्रतियोगिता से बाहर किया।
नगर निगम द्वारा आयोजित जीवाजी विश्वविद्यालय खेल मैदान पर 12वीं अखिल भारतीय विजय राजे राजमाता सिंधिया फुटबॉल प्रतियोगिता के आज पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सीआरपीएफ के खिलाड़ी दसप्रीत ने 21 एवं 88 मिनट में गोल किए साथी खिलाड़ी राजू ने 66 मिनट में गोल किया । रब्बानी नागपुर की टीम सीआरपीएफ की टीम के सामने अपना खाता भी नहीं खोल सकी । दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मैच का पहला गोल सारा मुंबई के खिलाड़ी केवल ने 16 मिनट में किया एक गोल से पिछड़ी एनएनआईपी ई की टीम ने मैच में फुर्ती दिखाते हुए खेलना शुरू किया जिसमें जर्सी नंबर 19 पहनकर खेल रहे अर्जुन सिंह गौतम ने 30 मिनट में गोलकर हिसाब बराबर किया। मध्यांतर तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा । मध्यांतर पश्चात हुए खेल में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, मैच के अंतिम क्षणों में एल एन आई पी ई को अर्जुन से गौतम को ही पुनः एक मौका मिला जिसे 87वे मिनट गोल में तब्दील कर मैच का परिणाम 2-1 से अपने पक्ष में किया । इसी स्कोर पर रेफरी की लंबी सीटी की आवाज आई एवं मैदान पर सैकड़ों दर्शकों ने तालियां बजाकर स्थानीय खिलाड़ी अर्जुन सिंह गौतम का स्वागत किया।
सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा ने बताया कि 12वी अखिल भारतीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्वर्ण का फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार करेंगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति मनोज सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच दोपहर 1 बजे प्रारंभ होगा तथा समापन समारोह एवं पुरूस्कार वितरण दोपहर 3 बजे किया जाएगा।