ग्वालियर..अनाप
शनाप बिजली बिल ,अघोषित विद्युत कटौती एवं गरीबों के काटे जा रहे विद्युत
कनेक्शन एवं कनेक्शन के नाम पर वसूली , अत्याधिक राशि आंकलित खपत के नाम पर
बढ़े हुए बिजली के बिल के विरोध में शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के
आव्हान पर तानसेन नगर बिजली घर पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के
नेतृत्व में कांग्रेसियों ने धरना दिया ।
जिला
कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि जब
से ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर भाजपा में गए हैं तब से वह झूठ बोलने
के साथ-साथ निर्दयी और अत्याचारी भी हो गए हैं उन्होंने करोना काल की याद
दिलाते हुए बताया कि जब लोग तड़प तड़प कर मर रहे थे उनके उद्योग धंधे
नौकरियां जा रही थी उसके बावजूद भी भाजपा ने उनका बिल माफ नहीं किया
कांग्रेस में करोना काल के बिलों को माफ करने के लिए आंदोलन किए तब
उन्होंने उन बिलों को फ्रीज कर दिया लेकिन आज वह सारे बिल जनता से वसूले जा
रहे हैं।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा
ने कहा कि मंत्री जी पहले तो गरीबों की बात करते थे उनके लिए खंभों पर
चढ़ते थे बिजली घरों का घेराव करते थे धरने देते थे लेकिन आज उन्हीं के
राज़ पर गरीबों के साथ अत्याचार हो रहे हैं, गरीबों के कनेक्शन काटे जा रहे
हैं अंकलित खपत के नाम पर जनता से मोटी रकम वसूली जा रही है उन्हीं की
विधानसभा में रोज-रोज अघोषित कटौती के नाम पर घंटों की कटौती की जा रही है
यह सब मंत्री जी की नाक के नीचे हो रहा है ,
उन्होंने
कहा घास मंडी में कई दिनों से अघोषित कटौती हो रही है मेंटेनेंस के नाम पर
और मेंटेनेंस कहीं दिखाई दे नहीं रहा है उन्होंने विद्युत कनेक्शनों की
बड़ाई गई राशि पर भी मंत्री को घेरते हुए कहा अगर व्यक्ति अब कनेक्शन लेना
चाहे तो उसकी भी राशि इतनी हो गई है कि गरीब आदमी अब बिजली का कनेक्शन नहीं
ले पाएगा उन्होंने कहा कि ग्वालियर विधानसभा के हर बिजली घर के सामने
कांग्रेस पार्टी निरंतर संघर्ष कर जनता को राहत दिलाने का काम करेगी
उन्होंने कहा कि मंत्री जी नौटंकी बंद कीजिए और जनता को राहत दीजिए।
धरने का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह भदौरिया एवं आभार ब्लॉक अध्यक्ष नवीन भदकारिया ने किया ।