BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

चुनावी वर्ष में उपलब्धियां बताने में सतीश, प्रघुम्न आगे; भारत सिंह, पाठक, लाखन, राजे पीछे

15-Jan-23 483
Sandhyadesh


नये वर्ष की शुरूआत हो चुकी है आज मकर संक्रांति भी निकल गई। चुनावी वर्ष है इसीलिये नेताओं, विधायकों ने पत्रकारों को अपनी उपलब्धियां गिनाने के लिये बुलाने की शुरूआत कर दी है। सबसे पहली शुरूआत महापौर डा. शोभा सिकरवार और उनके विधायक पति डा. सतीश सिकरवार ने की है। आज इसी सिलसिले में उर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर भी पत्रकारों के समक्ष बैठे, हालांकि इस माह के 15 दिन में ही दूसरी वार्ता करने बैठे।
लेकिन अभी तक शहर से राज्य मंत्रीमंडल में एक और मंत्री भारत सिंह कुशवाह पत्रकारों को भुलाये बैठे है न तो वह अपनी उपलब्धियां बता पा रहे हैं और न ही पत्रकारों से मुलाकात कर रहे हैं। यही हाल दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक का भी है वह भी अभी तक अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताने पत्रकारों के समक्ष नहीं बैठे हैं। हालांकि वह जनता के बीच लगातार जा रहे हैं और अपनी लोकप्रियता बरकरार रखने के लिये हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसी प्रकार भितरवार से कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव व डबरा के कांग्रेस विधायक सुरेश राजे भी पत्रकारों को अपनी उपलब्धियां नहीं बता पाये हैं। कुल मिलाकर चुनावी वर्ष में इन विधायकों को अपनी सफल योजनाओं व कार्य बताने की परंपराओं का पालन करना चाहिये। इनके कार्यकर्ता भी अपने नेताओं की उपलब्धियां जानने को बेताव हैं। 

Popular Posts