BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

ग्वालियर ग्रामीण में महेन्द्र यादव सक्रिय, टिकट की भी दावेदारी

14-Dec-22 571
Sandhyadesh

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी इस बार ग्वालियर जिले में भी परफोरमेंस के आधार पर टिकट देने की योजना बना रही है। इसी कारण विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा नेता अभी से सक्रिय हो गये हैं।
उपनगर मुरार यानी ग्वालियर ग्रामीण की ही बात करें तो इस बार पूर्व बीज निगम अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव भी बेहद सक्रिय है। यहां भाजपाई भी अब चेहरा बदलने की बात करने लगे हैं, ताकि सीट पर कब्जा बरकरार रहे। वर्तमान विधायक व मंत्री पिछला चुनाव किसी तरह बमुश्किल जीत सके थे, लेकिन इस बार कांग्रेस व बसपा भी यहां पूरी दमदारी से चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
इसी कारण इस बार भाजपा के प्रमुख नेता व कार्यकर्ता भी साफ सुथरे चेहरे को भाजपा प्रत्याशी के रूप में देखना चाहते हैं। यहां केन्द्रीय मंत्री व भाजपा नेता भी अब अपने एक अन्य कटटर समर्थक को सामने जा सकते है। इसी कारण अब यहां भाजपा नेता महेन्द्र यादव का नाम सर्वानुमति से सामने आया हैं। 

Popular Posts