प्रभात झा के छोटे पुत्र की शादी,राष्ट्रपति प्रधानमंत्री भी पहुंचे
- 23-Jan-20
- 11492 Views
ग्वालियर व्यापार मेले के सुचारू संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन
ग्वालियर / ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा आयोजित श्रीमंत
माधवराव सिंधिया व्यापार मेला आयोजन वर्ष 2022-23 दिनांक 25 दिसम्बर 2022 से 7
फरवरी 2023 तक आयोजित होगा। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के मंत्री एवं
अध्यक्ष ग्वालियर व्यापार मेला ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा ग्वालियर मेले के भव्य आयोजन
एवं सुचारू संचालन के लिये विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।
मेला सचिव द्वारा समितियों के गठन के आदेश जारी किए गए हैं। इनमें प्रशासनिक
समिति, सांस्कृतिक समिति, बाजार व्यवस्था समिति, विद्युत समिति, प्रचार-प्रसार समिति,
दंगल समिति, मेला परिसर की साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था यातायात समिति, विभागीय
प्रदर्शनी समिति, पुरस्कार समिति, सुरक्षा व्यवस्था एवं पशु मेला आयोजन समिति शामिल हैं।
प्रशासनिक समिति का गठन संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में किया गया। इसमें अपर
आयुक्त ग्वालियर संभाग, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी
(ईएण्डएम), खाद्य नियंत्रक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व मेला सचिव सदस्य
रहेंगे।
सांस्कृतिक समिति का गठन अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में किया गया। समिति में केन्द्र
निर्देशक आकाशवाणी, केन्द्र निर्देशक दूरदर्शन, सहायक संचालक संस्कृति विभाग एवं
प्रतिनिधि मेला सचिव को सदस्य बनाया गया है।
बाजार व्यवस्था के लिए गठित बाजार समिति में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी,
अनुविभागीय दण्डाधिकारी (मुरार), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रतिनिधि मेला सचिव को
सदस्य बनाया गया है।
झूलों की जाँच समिति कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी ईएण्डएम की अध्यक्षता में गठित
की गई है। इसमें एसडीओपी पीडब्ल्यूडी ईएण्डएम, सहायक यंत्री मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण
कंपनी ठाठीपुर जोन को सदस्य बनाया गया है।
विद्युत समिति में संभागीय यंत्री विद्युत मंडल, कार्यपालन यंत्री विद्युत सुरक्षा, थाना
प्रभारी थाना गोला का मंदिर एवं प्रतिनिधि मेला सचिव रहेंगे। प्रचार-प्रसार समिति में अपर
संचालक जनसंपर्क, जनसंपर्क अधिकारी नगर निगम एवं प्रतिनिधि मेला सचिव रहेंगे।
इसी प्रकार दंगल समिति में जिला खेलकूद अधिकारी थाना प्रभारी गोला का मंदिर एवं
मेला सचिव प्रतिनिधि के रूप में गठित की गई है। मेले की साफ-सफाई हेतु उपायुक्त नगर
निगम, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी तथा प्रतिनिधि मेला सचिव
शामिल रहेंगे।
पार्किंग समिति में अनुविभागीय दण्डाधिकारी ग्वालियर, उपायुक्त नगर निगम, उप
पुलिस अधीक्षक यातायात, थाना प्रभारी गोला का मंदिर तथा प्रतिनिधि मेला सचिव रहेंगे।
ग्वालियर व्यापार मेले में लगने वाली विभागीय प्रदर्शनियों के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति में अपर संचालक जनसंपर्क,
संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास, संयुक्त
संचालक पंचायत एवं समाजसेवा, संयुक्त संचालक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सचिव मेला
प्राधिकरण के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
पुरस्कार एवं स्वागत समिति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता
में गठित की गई है। इसमें अपर संचालक जनसंपर्क और प्रतिनिधि मेला सचिव शामिल रहेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था के लिये अतिरक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात,
नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा और प्रतिनिधि मेला सचिव को रखा गया है।
इसी प्रकार पशु मेले के आयोजन हेतु गठित समिति में संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा
सेवा एवं संयुक्त संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास के साथ प्रतिनिधि मेला सचिव को
रखा गया है।
उक्त समितियां ग्वालियर व्यापार मेले में आयोजित कार्यक्रमों की व्यवस्था के साथ ही
मेले की अन्य गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु कार्य करेंगीं।
प्रभात झा के छोटे पुत्र की शादी,राष्ट्रपति प्रधानमंत्री भी पहुंचे
यशोधरा दादी बनी
शिक्षकों पर मेहरबान कमलनाथ सरकार .......!
प्रद्युम्र के लिये टिकट त्यागने वाले सुनील की ताजपोशी कब ..?
तीन दिन के लिए टोटल लाॅकडाउन बढ़ा, अब 8 अप्रैल रात 12 बजे तक सब बंद
मंत्रीमंडल विस्तार में 2 मंत्री हटेंगे
Breaking: जोरदार धमाके से थर्राया ग्वालियर, लोग घरों से बाहर निकले
क्या कर रहे हैं सिंधी काॅलोनी वाले पंडित जी
प्रोफेसर को दस हजार की रिश्वत लेते ईओडब्ल्यू ने दबोचा
भाजपा गोपनीय सर्वे को लेकर चिंतित, दलबदलू 13 सीटों पर कमजोर
लॉक डाउन में महाराज का नया रूप,समर्थकों में जोश भर गया
ब्रेकिंग अभी: लोकायुक्त ने रिश्वत लेते तहसीलदार के रीडर को दबोचा