BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

सीसुबल में लगा रोजगार मेला, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने बांटे सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र

22-Nov-22 119
Sandhyadesh

ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के 45 स्थानों पर केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 71 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में कुल 203 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। जिसमें सीमा सुरक्षा बल- 50, रेलवे -97, पोस्टल डिपार्टमेंट - 3, केनरा बैंक - 03, पीएनबी - 01, आईओबी - 01, एसएसएफ - 04, एसएसबी - 19, सीआईएसएफ - 07, आईटीबीपी  - 04 व असम राइफल्स के 15 युवा शामिल हैं।

सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में इस आयोजन के मुख्य अतिथि केन्द्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने युवाओं से संवाद किया व प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा जुड़े रहे और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने संबोधन में युवाओं को देश की असली शक्ति बताया और चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए देश के विकास में योगदान देने हेतु प्रेरित किया। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को अपनेभीतर के विद्यार्थी को जिंदा रखकर, आगे बढ़ने के संकल्पके साथ, काम करते - करते अपनी योग्यता बढ़ाते हुए देश के विकास में सहायक बनना है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्म योगी प्रारंभ मॉड्यूल का शुभारम्भ किया और युवाओं से आह्वान किया कि इस मॉड्यूल से जुड़कर ऑनलाइन ट्रेनिंग प्राप्त करें व अपनी योग्यता बढ़ाए और नए अवसरों का लाभ उठाए।

इस अवसर पर सुश्री सोनाली मिश्रा अपर महानिदेशक निदेशक बीएसएफ अकादमी टेकनपुर, संजय सिंह गहलोत महानिरीक्षक सीसुब (संयोजक), जेएस ओबेरॉय वीएसएम महानिरीक्षक संयुक्त निदेशक एवं बीएसएफ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में रेलवे, पोस्टल डिपार्टमेंट, केनरा बैंक, पीएनबी, आईओबी, एसएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, आईटीबीपी व असम राइफल्स के प्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित थे।
 

Popular Posts