BREAKING!
  • MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
  • संपादक हरीश पाठक की पुस्तक दिल में उतरता फसाना राज बब्बर का हुआ लोकार्पण
  • क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने शनि मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चन किया
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीटअप आयोजित
  • नेशनल कांफेस ऑन हैल्थी फुड कार्यशाला का आयोजन किया गया
  • डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में
  • कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली एवं हिन्दू नववर्ष समारोह रविवार को
  • कांग्रेस की तुरूपः विनियमित व आउटसोर्स को नियमित का वायदा चुनावों में कर सकती हैं
  • ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ: कलेक्टर
  • श्रीमती रामकुमारी सिंह: राजनेताओं, प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Sandhyadesh

ताका-झांकी

कनवर के दिन फिरे, अभय ने पहली नियुक्ति में दादा के नवरत्न को मौका दिया

08-Nov-22 519
Sandhyadesh

भाजपा जिलाध्यक्ष पद से कमल माखीजानी की छुटटी के बाद अब सिंधी समाज से लोकप्रिय भाजपा नेता कनवर मंगलानी के दिन फिर गये है। पार्टी में उनकी पूछपरख भी बढ़ गई है अब भाजपा के नये जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने अपनी पहली नियुक्ति के रूप में लैटर जारी कर कनवर मंगलानी को आईटी व सोशल मीडिया प्रकोष्ठ का जिला संयोजक भी बना दिया है। कनवर पहले से ही भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भी हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी ने उनकी पहली नियुक्ति कर सीधा यह संदेश दिया है कि वह कनवर मंगलानी को अपने साथ मुख्य भूमिका में रखेंगे। वैसे भी अभय चौधरी दक्षिण विधानसभा के इच्छुक हैं और सिंधी समाज की बहुतायात के कारण वह कनवर की लोकप्रियता को नजरअंदाज नहीं कर सकेंगे। इधर कनवर मंगलानी भी भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता तो है ही और वह बजरंगी दादा जयभान सिंह पवैया के नवरत्नों में से एक प्रमुख नवरत्न भी है, जो उनकी सांसदी के समय से बिना पद पावर के भी उनके साथ हमेशा रहा है और आज भी बजरंगी दादा के प्रमुखों में सबसे आगे हैं। 

Popular Posts