BREAKING!
  • MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
  • संपादक हरीश पाठक की पुस्तक दिल में उतरता फसाना राज बब्बर का हुआ लोकार्पण
  • क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने शनि मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चन किया
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीटअप आयोजित
  • नेशनल कांफेस ऑन हैल्थी फुड कार्यशाला का आयोजन किया गया
  • डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में
  • कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली एवं हिन्दू नववर्ष समारोह रविवार को
  • कांग्रेस की तुरूपः विनियमित व आउटसोर्स को नियमित का वायदा चुनावों में कर सकती हैं
  • ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ: कलेक्टर
  • श्रीमती रामकुमारी सिंह: राजनेताओं, प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Sandhyadesh

ताका-झांकी

भाजपाई प्रवक्ता शो-पीस, जमीन के धंधों की राह आसान बनाने में लगे

06-Nov-22 428
Sandhyadesh

ग्वालियर / भोपाल। ग्वालियर, भोपाल आदि अधिकाश स्थानों पर भाजपा प्रवक्ताओं की चांदी हैं। जिनको प्रेस ब्रीफिंग, बोलना, डिबेट में स्थिति सम्हालना, मीडिया से संबंध बेहतर रखने की जानकारी नहीं हैं, वह भाजपा के विभिन्न स्थानों पर प्रवक्ता बन बैठे हैं जिससे अब भाजपा की मीडिया से पकड़ लगातार कम हो रही हैं और कांग्रेस से मीडिया के संबंध मधुर हो रहे हैं। यह प्रवक्ता आजकल कलफ लगे कुर्ते पजामे व गोल्डन सुनहरी चश्मा लगाये महंगी गाडियों से प्रवक्ताई कम दूसरे कामों में ज्यादा लगे हैं।
ग्वालियर में ही भाजपा के प्रवक्ता जमीनों के धंधों में लग गये है और इसकी आड़ में नई-नई कालोनियों की बसाहट कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों पर वह प्रवक्ता के नाम पर चाहे-अनचाहे काम करा रहे है। कोई अधिकारी ना नुकुर भी करता है तो उसको देख लेने की चेतावनी दी जाती है। बताया जाता है कि एक प्रवक्ता ने तो भोपाल पहुंचे एक नेताजी को भी प्लाटों में हिस्सेदार बना लिया है। वह बीते दिवस भाजपा के एक बड़े नेता को भी भोजन में आमंत्रित करते दिखे। इस बात की चर्चा उन्हीं के सहयोगियों ने कुछ मीडिया बंधुओं को भी बताई। वैसे इन प्रवक्ता महोदय पर बीते कुछ समय पहले कई आरोप भी लग चुके है और वह उनके घेरे में भी है। लेकिन ग्वालियर से भोपाल पहुंचे अब एक नेताजी की कृपा उन पर बरस रही है, क्योंकि वह उनको खूब ओव्लाइज भी कर रहे हैं। 

Popular Posts