माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा का समाज बंधुओं के लिए विशेष तोहफा
न्यूरो के मरीजों का दिल्ली के जीबी पंत में होगा मुफ्त ऑपरेशन
ग्वालियर।
करीब 99 वर्षों से लगातार देशभर के सजातीय बंधुओं की सेवारत अखिल भारतीय
माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा द्वारा आगामी 13 नवंबर 2022 को एक निशुल्क
सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन मुरार नगर में भगवान मदन मोहन मंदिर
घास मंडी पर किए जा रहा है। इसमें कैंसर व न्यूरो के चयनित मरीजों का
दिल्ली में इलाज कराया जाएगा।
अभा माहौर ग्वार्रे
वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि माहौर
ग्वार्रे वैश्य समाज की सर्वोच्च ऐतिहासिक संस्था के 100 वर्ष अगले साल
पूरे होने जा रहे हैं इस उपलक्ष में वर्ष 2023 को शताब्दी वर्ष घोषित किया
गया है। इसमें देश के विभिन्न नगरों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,
इस श्रंखला आयोजन से पूर्व आगामी 13 नवंबर 2022 दिन रविवार को ग्वालियर के
मुरार नगर में स्थित भगवान मदन मोहन मंदिर घास मंडी के विशाल प्रांगण में
राष्ट्रीय सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें
देशभर के सजातीयबंधु ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ चिकित्सकों से निशुल्क
परामर्श ले सकते हैं। इनके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू है। मरीज को
शिविर में मैमोग्राफी जांच ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग, हृदय संबंधित ईसीजी,
ब्लड शुगर आदि की जांच निशुल्क की जाएंगी साथ ही न्यूरो से संबंधित ऑपरेशन
जीबी पंत हॉस्पिटल दिल्ली में निशुल्क कराए जाएंगे इसके अलावा कैंसर के
मरीजों को विशेष रियायत पर पूर्ण उपचार कराया जाएगा।
राष्ट्रीय
अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने बताया इस राष्ट्रीय शिविर में मरीजों को विशेष
सेवाएं देने के लिए दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च
सेंटर से विभाग प्रमुख डॉक्टर स्वरूपा मित्रा, जीबी पंत हॉस्पिटल एंड
रिसर्च सेंटर नई दिल्ली के विख्यात न्यूरो सर्जन डा. जीडी सिंघल के अलावा
ग्वालियर के बिरला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से हृदय रोग विशेषज्ञ डा.
प्रवीण मंगल, गजराजा चिकित्सा महाविद्यालय के लिगामेंट एंड स्पोर्ट्स इंजरी
(अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर विकास सिंघल, साइटिका- नसों से
संबंधित दर्द निवारण विशेषज्ञ डा. शक्ति सिंघल तथा आरोग्यधाम हॉस्पिटल की
मुख्य एवं जबड़ा रोग विशेषज्ञ डेंटल सर्जन डा. लीना गांगिल अपनी सेवाएं
देंगे।
राष्ट्रीय शिविर संयोजक नरेश चंद्र गुप्ता ने
बताया कि शिविर में प्रत्येक विभाग के लिए अलग-अलग चिकित्सा कक्ष बनाए गए
हैं मरीज की निजता को ध्यान में रखते हुए पूर्ण गोपनीयता बरती जा रही है
महिला मरीजों के लिए विशेष रूप से ट्रेंड नर्सों की व्यवस्था रहेगी। मरीज
94253 38 962 पर अपना रजिस्ट्रेशन जल्दी से जल्दी करा ले, रजिस्ट्रेशन पूरा
होने की स्थिति में मरीज को शिविर में दिखा पाना संभव नहीं हो सकेगा।
राष्ट्रीय चिकित्सा संयोजक डॉ जीतू गांगिल ने बताया सभी चिकित्सक सुबह 9
बजे शिविर पर उपस्थित रहेंगे, जिन मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है
वह शिविर स्थल पर अपना आधार अवश्य लेकर आएं वहां क्रमवार मरीजों को
विशेषज्ञ चिकित्सक के पास भेजा जाएगा। शिविर अपराहन 2 बजे तक चलेगा।
अभा
माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री दिनेश बांदिल, वरिष्ठ
उपाध्यक्ष पी डी गोयल एडवोकेट, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री प्रदीप
गांगिल, सह कोषाध्यक्ष एवम् भगवान मदन मोहन मंदिर अध्यक्ष प्रेम कुमार
गांगिल, राष्ट्रीय मंत्री विनोद गुप्ता, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मूलचंद
गांगिल आदि ने सभी बंधुओं से शीघ्र रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।
|