छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर आम नागरिकों को न होना पडे परेशानः संघप्रिय
- निगमायुक्त ने की जनसुनवाई, सुनी आमनागरिकों की समस्याएं
ग्वालियर । निगमायुक्त संघप्रिय ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए आमजनों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया तथा संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालयवार होने वाली जनसुनवाई की समीक्षा करते हुए सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर आमजनों की समस्याओं का वहीं निराकरण कराएं, नागरिकों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए मुख्यालय तक नहीं आना पडे। जनसुनवाई के दौरान अपर आयुक्त विजयराज, मुनीश सिंह सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला उपस्थित थे।
निगम मुख्यालय पर जनसुनवाई के दौरान निगमायुक्त संघप्रिय को वार्ड 63 स्थित ग्राम जुगरुपुरा के निवासियों द्वारा रोड पर ग्राम के दबंगों द्वारा भैंस बांधकर गंदगी फैलाने एवं अतिक्रमण करने को लेकर शिकायत की गई जिस पर निगमायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। वहीं वार्ड 56 स्थित बजरंग नगर नाका चंदवदनी के निवासियों द्वारा सडक एवं गली की मरम्मत कराने व सफाई कराने का आग्रह किया गया जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वार्ड 51 स्थित आपागंज में कब्रिस्तान रोड की सडक की पेंच रिपेयिरिंग कराने को लेकर आग्रह किया जिस पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वार्ड 21 स्थित गोला का मंदिर क्षेत्र में गली निर्माण में बाधक अतिक्रमण हटाने को लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा आग्रह किया गया। साथ ही वार्ड 18 में दीनदयाल नगर क्षेत्र सीवर लाइन की सफाई कराने को लेकर निवासियों द्वारा अग्रह किया गया।